Breakingदुर्घटनाफीचर

गया: जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत, कईयों की स्थिति गंभीर

गया (TBN – The Bihar Now डेस्क)| जिले के आमस प्रखंड के पथरा गांव में जहरीली शराब पीने के बाद संदिग्ध स्थिति में तीन लोगों की मौत (Three people died in suspicious condition after drinking spurious liquor in Gaya) हो गई. जबकि छह लोगों का परिजनों द्वारा कई जगहों पर इलाज कराया जा रहा है. वहीं, तीन लोगों की स्थिति गंभीर होने के कारण अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (Anugrah Narayan Magadh Medical College cum Hospital, Gaya) में भर्ती कराया गया है. चार लोगों का इलाज अन्य जगहों पर परिजनों के द्वारा कराया जा रहा है.

एसएसपी हरप्रीत कौर (Gaya SSP Harpreet Kaur) ने बताया कि जहरीली शराब से तीन की मौत और छह की स्थिति गंभीर होने की सूचना है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के अधिकृत कारण का पता चलेगा. छह लोगों को इलाज़ के लिए भर्ती कराया गया है और सभी की स्थिति खतरे से बाहर है. एसएसपी के अनुसार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है.

शराब पीने से मौत होने वाले में जिले के आमस थाना के पथरा गांव निवासी 30 वर्षीय अमर पासवान और 45 वर्षीय अर्जुन पासवान शामिल है. दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा बताए जा रहे हैं. तीसरे मृतक का नाम पथरा गांव निवासी बसंत यादव है, जिसकी मौत मंगलवार सुबह अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई.

कथित रूप से जहरीली शराब पीने के कारण जिनकी तबीयत बिगड़ी है उसमें अजय पासवान, लालदेव यादव, सुमन पासवान, हरेंद्र पासवान, कैलाश यादव, संजय यादव आदि शामिल हैं.

सोमवार की रात में सभी लोगों ने शराब का सेवन किया था. रात में अचानक उनकी तबीयत खराब होने लगी. तबीयत बिगड़ने के बाद नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

अन्य 7 लोगों का कई जगहों पर इलाज चल रहा था, जिनमें से 3 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. यहां इलाज के क्रम में तीसरे व्यक्ति की मौत हो गई.

इस संबंध में मृतक के पिता रघुवीर पासवान ने बताया कि उनके पुत्र अमर पासवान और भाई अर्जुन पासवान की मौत शराब पीने से हुई है. उन्होंने कहा कि और भी कई लोग गया जिले का आमस प्रखंड के पथरा गांव में शराब पीने गए थे, जिनमें से कई लोग की स्थिति गंभीर है. उन सबों का इलाज अन्य कई जगहों पर हो रहा है.

पासवान ने बताया कि गंभीर रूप से पीड़ित 3 लोगों का इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में हो रहा है. उन्होंने कहा कि शराब का अवैध धंधा करने वाले लोगों के द्वारा शराब बेचने का कार्य किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें| रेप मामले में पूर्व विधायक राज बल्लभ यादव की जमानत याचिका खारिज

इलाजरत कपिल पासवान ने बताया कि पथरा गांव में ही उसने देसी शराब पी थी. उसके बाद रात में तबीयत बिगड़ने लगी और आंख पर जोर पड़ने लगा. परिजनों के द्वारा इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कपिल ने बताया कि पथरा गांव में शराब बेचने वाले कहीं दूसरी जगह से शराब लाते हैं और बेचते हैं. शराब पीने के कारण ही हमारी यह स्थिति हुई है.

आमस थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने फोन पर बताया कि मौत होने की जानकारी मिली है. लेकिन मौत का कारण क्या है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

(इनपुट-एजेंसी)