शराब पीने वाले नहीं जाएंगे जेल, उन्हें सिर्फ करना होगा यह काम
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| सोमवार को नीतीश सरकार ने बिहार में शराबबंदी के बीच बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के अनुसार, अब शराब पीने वाले को पकड़े जाने पर जेल नहीं भेजा जाएगा. यह जानकारी उत्पाद आयुक्त कार्तिकेय धनजी ने दी है.
उत्पाद आयुक्त के अनुसार, शराब पीने वाले को इसके बदले उसे सिर्फ शराब माफियाओं की जानकारी देनी होगी. मिली जानकारी पर अगर शराब माफिया की गिरफ्तारी हो जाती है तो शराब पीने वाले को जेल नहीं जाना होगा.
जानकारी है कि सरकार ने यह फैसला बिहार की जेलों में गिरफ्तार शराबियों की संख्या के कारण लिया गया है. यह फैसला सोमवार को हुई बैठक में लिया गया है. बिहार पुलिस और मद्य निषेध विभाग को इसमें विशेष अधिकार दिया गया है.