Big NewsBreakingPatnaकाम की खबरफीचर

ये हैं मुंगेर के नए SP और DM, पढ़िए पूरी खबर

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | आज ही एक बड़ी खबर आई थी जहाँ मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हंगामा के मामले में चुनाव आयोग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए SP-DM को हटा दिया था. जिसके बाद जिले की कमान संभालने के लिए आईपीएस अफसर मानवजीत सिंह ढिल्लो को मुंगेर का नया एसपी बनाया गया है वहीं आईएएस रचना पाटिल मुंगेर की नई जिलाधिकारी बनी हैं.

बता दें कि दशहरा की रात मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद भारी हंगामा हुआ. फायरिंग में कई लोगों को गोली लगी जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी. इतना नहीं मुंगेर की क्रुर पुलिस ने मूर्ति विसर्जन कर रहे लोगों पर अंधाधुंध लाठियां बरसाई थी. जिसपर लोगों ने पुलिस की गाड़ियों को आग में फूंक दिया था. इसके बाद चुनाव आयोग ने इस मामले में संज्ञान लिया और तत्काल मुंगेर की एसपी और डीएम को हटा दिया.

डीएम एसपी के हटाने के बाद एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों और डीएम रचना पाटिल को मुंगेर में नियुक्त किया गया है जिसके बाद दोनों अधिकारी पटना एयरपोर्ट से मुंगेर के लिए चल पड़े हैं. दोनों जल्द ही मुंगेर में अपनी-अपनी कमान थामेंगे.