Big NewsBreakingकाम की खबर

इन ट्रेनों का बड़हिया स्टेशन पर होगा ठहराव

हाजीपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| पूर्व-मध्य रेल (ECR) द्वारा दानापुर रेल मंडल (Danapur Rail Division) के बड़हिया स्टेशन (Badhiya Station) पर यात्रियों की सुविधा देखते हुए गुरुवार 9 फरवरी से बाघ एक्सप्रेस (Bagh Express) और मिथिला एक्सप्रेस (Mithila Express) के ठहराव को मंजूरी दी है. इस आशय की सूचना पूर्व-मध्य रेल के मुख्य सूचना पदाधिकारी (ECR CPRO) बीरेंद्र कुमार ने मंगलवार को दी है.

मुख्य सूचना पदाधिकारी ने बताया कि गाड़ी सं. 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस एवं 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस का अभी छह महीने के लिए प्रायोगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. यह ठहराव 09 फरवरी, 2023 से प्रभावी होगा.

उन्होंने बताया कि 09.02.23 से गाड़ी सं. 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस (Kathgodam – Howrah Bagh Express) बड़हिया स्टेशन 00.30 बजे पहुँचकर 00.32 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

इसे भी पढ़ें| करोड़ों का रेलवे ट्रैक अवैध रूप से कबाड़ वाले को बेचा

वही, दिनांक 09.02.23 से गाड़ी सं. 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस (Howrah-Raxaul Mithila Express) बड़हिया स्टेशन 00.26 बजे पहुँचकर 00.28 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.