Breakingकाम की खबर

कृषि विभाग में राजपत्रित पदाधिकारियों की कमी होगी दूर – कृषि मंत्री

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राज्य में कृषि विभाग में राजपत्रित पदाधिकारियों की कमी अब नहीं रहेगी – यह बात आज राज्य के कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह (Amrendra Pratap Singh Agriculture Minister Bihar) ने कही है. उन्होंने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग, पटना ने राजपत्रित पदाधिकारी के पदों के लिए सफल घोषित उम्मीदवारों की अनुशंसा कृषि विभाग (The recommendation of successful candidates for appointment to gazetted posts has been sent to the Agriculture Department) को भेज दी है.

मंत्री ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 231 अनुमंडल कृषि पदाधिकारी/उप परियोजना निदेशक, आत्मा/सहायक निदेशक (शष्य) एवं समकक्ष प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर बिहार कृषि सेवा-1 (शष्य) अनुमंडल कृषि पदाधिकारी/उप परियोजना निदेशक, आत्मा/सहायक निदेशक (शष्य) एवं समकक्ष के पदों पर नियुक्ति हेतु सफल घोषित उम्मीदवारों की अनुशंसा कृषि विभाग को भेज दी गई है.

मंत्री ने आगे कहा कि इन 231 उम्मीदवारों के चारित्रिक जाँच प्रक्रियाधीन है. शैक्षणिक प्रमाण-पत्र का सत्यापन एवं चारित्रिक जाँच के उपरान्त इन्हें विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र शीघ्र प्रदान किया जायेगा.

यह भी पढ़ें| कुर्सी के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद से भी हाथ मिला सकते हैं नीतीश कुमार – बीजेपी सांसद

उन्होंने कहा, इसके अतिरिक्त कृषि विभाग द्वारा 89 अनुमंडल कृषि पदाधिकारी/उप परियोजना निदेशक, आत्मा/सहायक निदेशक (शष्य) एवं समकक्ष के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु अधियाचना बिहार लोक सेवा आयोग को भेजी गई है. शीघ्र ही इन रिक्त 89 राजपत्रित पदाधिकारियों की नियमित नियुक्ति होगी.

कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य में कृषि विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष में राजपत्रित पदाधिकारियों की सीधी नियुक्ति की जा रही है.

विदित है, राज्य सरकार द्वारा कृषि विभाग के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी/उप परियोजना निदेशक, आत्मा/सहायक निदेशक (शष्य) एवं समकक्ष पदों पर इसके पहले वर्ष 1990 में राजपत्रित स्तर के पदाधिकारियों के रूप में सीधी नियुक्ति की गई थी.

सिंह ने बताया कि कृषि विभाग के बिहार कृषि सेवा कोटि-7 (उद्यान) के मूल कोटि के पद पर पूर्व में 36 सहायक निदेशक स्तर के पदाधिकारियों को किया गया है.

इसके पूर्व कृषि विभाग में बिहार कृषि सेवा कोटि-2 (कृषि अभियंत्रण) संवर्ग के 55 सहायक निदेशक स्तर के पदाधिकारियों, बिहार कृषि सेवा कोटि-5 (पौधा संरक्षण) संवर्ग के 34 सहायक निदेशक स्तर के पदाधिकारियों को अक्टूबर माह एवं बिहार कृषि सेवा कोटि-3 (रसायन) संवर्ग के 41 सहायक निदेशक स्तर के पदाधिकारियों को दिसम्बर, 2019 में नियुक्ति पत्र दिया गया था. कृषि विभाग में 166 राजपत्रित पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है.