Big NewsBreakingफीचर

देश की जनता देख रही है सब – नीतीश कुमार

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)|मणिपुर में जेडीयू के 6 विधायकों में से 5 के भाजपा में शामिल हो जाने के बाद पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने प्रतिक्रिया दी है. शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2024 में जनता का रुख पता चल जाएगा.

उन्होंने कहा कि देश की जनता सब देख रही है कि कौन क्या कर रहा है. भाजपा का जिक्र किये बगैर उन्होंने कहा कि दूसरे दलों के लोगों तोड़ना संवैधानिक काम है क्या? भाजपा के एक नए ढंग का काम कर रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए से अलग होने के निर्णय के पूर्व मणिपुर के विधायकों को इसकी सूचना दी गयी थी. तीन दिन पूर्व भी आज भाजपा में शामिल हुए पांचों विधायकों से हमारी बात हुई थी. सभी ने तीन और चार सितम्बर को पटना में होने वाली बैठक में आने की बात कही थी, लेकिन उससे पहले ही भाजपा ने उन्हें अपने खेमे में कर लिया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विरोधी दल एकजुट होंगे तो 2024 में परिणाम देखने को मिलेगा. एक नए ढंग से काम किया जा रहा है. भाजपा को मात्र 50 सीट पर सिमटा देना है. अगले दो साल सतर्क रहने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें| पूर्वोत्तर में नीतीश को बड़ा झटका, जदयू के 5 विधायकों का बीजेपी में विलय

उन्होंने कहा कि जदयू के हर नेता और कार्यकर्ता सतर्क रहें. देश में लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है, इसलिए सभी विपक्षी दलों को 2024 एक साथ आने की जरूरत है और जरूरत पड़ी तो वह समय आने पर दिल्ली जाएंगे.

उल्लेखनीय है कि भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में जेएच जायकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबजद्दीन, एएम खाउते और थांगजाम अरुण कुमार शामिल है. राज्य में अब जदयू के केवल एक विधायक बचे है. बताया जा रहा है कि ये पांचों विधायक बिहार में पार्टी के एनडीए गठबंधन से बाहर आने के फैसले से काफी नाराज चल रहे थे.

(इनपुट-एजेंसी)