रूसी सेना की वापसी की खबर ने शेयर बाजार को फिर से चमकाया
- सेंसेक्स 1736 अंक और निफ्टी 509 अंक की तेजी के साथ बंद
- रूस-यूक्रेन के तनाव की खबर से सोमवार को गिरा था बाजार
नई दिल्ली (TBN – The Bihar Now डेस्क)| यूक्रेन की सीमा पर तैनात रूसी सेना के वापस अपने बेस पर लौटने की खबर ने मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की दिवाली मना दी. रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव की वजह से ही कल यानी सोमवार को शेयर बाजार बुरी तरह गिर गया था. रूसी सेना के बैरक की ओर वापसी की आज की खबर ने शेयर बाजार को वापस बुलंदियों पर पहुंचा दिया.
सोमवार के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 1,747.08 अंक और एनएसई का निफ्टी 531.95 अंक टूट गया था. रूसी सेना की वापसी की खबर आते ही आज सेंसेक्स 1,736.21 अंक और निफ्टी 509.65 अंक उछल कर बंद हुआ.
आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 1 फरवरी 2021 के बाद पहली बार 1 दिन में इतनी बड़ी बढ़त हासिल की है. घरेलू शेयर बाजार की शानदार रिकवरी के कारण निवेशकों को दिन भर के कारोबार में ही 6.76 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया. यूक्रेन की सीमा से रूस की सेना की वापसी की खबर से भारतीय शेयर बाजार पर सकारात्मक असर पड़ने के साथ ही यूरोपीय और एशियाई बाजारों का जोश भी काफी हाई हो गया, जिसके कारण ये सभी बाजार सोमवार की कमजोरी से उबर कर आज मजबूती के साथ बंद हुए.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 352.72 अंक की मजबूती के साथ 56,731.56 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में लिवाली वाली शुरू हो गई, जिसके कारण कुछ ही देर में सेंसेक्स 549.25 अंक की उछाल के साथ 56,955.09 अंक के स्तर पर पहुंच गया. इस स्तर पर पहुंचते ही बाजार में बिकवाली शुरू हो गई जिसके कारण सेंसेक्स शुरुआती तेजी को खोते हुए कमजोर होने लगा.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स को तेजी जरूर मिली, लेकिन बाजार पर बिकवाली का दबाव लगातार बना रहा. बाजार में जितनी खरीदारी होती, उससे अधिक बिकवाली होती रही. खासकर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुरुआती कारोबार में ही बड़ी मात्रा में शेयरों की बिकवाली की. इस कारण बाजार पर दबाव की स्थिति बन गई और सेंसेक्स शुरुआती तेजी खोकर फ्लैट लेवल पर आकर कारोबार करता हुआ नजर आया. यह स्थिति अधिक देर तक कायम नहीं रही. शुरुआती 1 घंटे का कारोबार खत्म होने के बाद शेयर बाजार में खरीदारी का जोर बढ़ने लगा.
खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स लगातार मजबूती की ओर बढ़ता गया. बाजार में हो रही चौतरफा खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले 1,805.54 अंक की मजबूती के साथ 58,211.38 अंक के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि आखिरी 10 मिनट के कारोबार में हुई बिकवाली के कारण सेंसेक्स इस सर्वोच्च स्तर पर टिक नहीं सका और मामूली रूप से फिसल कर 1,736.21 अंक की मजबूती के साथ 58,142.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स ने 3.08 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया.
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 90.45 अंक की मजबूती के साथ 16,933.25 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में ही हुई तेज खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी 156.15 अंक की मजबूती के साथ 16,998.95 अंक के स्तर पर जा पहुंचा. इस स्तर पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार में शुरू हुई बिकवाली ने निफ्टी को भी नीचे गिरने के लिए मजबूर कर दिया.
यह भी पढ़ें| फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बैसाखी पर नहीं बल्कि इस दिन होगी रिलीज
बाजार में लगातार हो रही बिकवाली के कारण सुबह 10 बजे तक ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 159.70 अंक गिरकर 16,839.25 अंक के स्तर पर पहुंचकर लाल निशान में कारोबार करने लगा था. इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने बाजार को संभालने की कोशिश में खरीदारी की शुरुआत की. खरीदारी के इस सपोर्ट से निफ्टी की चाल में भी कुछ सुधार हुआ, लेकिन इसी बीच एक बार फिर एक बार बिकवाली का दबाव बनने लगा. लेकिन इसके पहले कि बाजार के कारोबार पर ज्यादा असर पड़ता, बाजार तक रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव में कमी आने की खबर पहुंच गई.
इस खबर के आते ही शेयर बाजार में उत्साह का माहौल बन गया, जिसके कारण बाजार में खरीदारों का कब्जा हो गया और चौतरफा लिवाली शुरू हो गई. बाजार का माहौल बदलते ही आज शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में जमकर बिकवाली कर रहे विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भी बिकवाली बंद करके चौतरफा लिवाली शुरू कर दी. घरेलू संस्थागत निवेशकों के साथ ही विदेशी निवेशकों की ओर से भी खरीदारी शुरू हो जाने के कारण निफ्टी भी कुलांचे भरते हुए आगे बढ़ने लगा.
बाजार में लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से निफ्टी आज का कारोबार बंद होने की थोड़ी देर पहले 532.20 अंक की तेजी के साथ 17,375 अंक के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि इंट्रा-डे सेटेलमेंट के कारण निफ्टी इस ऊंचाई से थोड़ा फिसल कर 509.65 अंक की मजबूती और 3.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,352.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
आज दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स में शामिल सभी 30 शेयर शानदार मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स में शामिल किसी भी शेयर को नुकसान का सामना नहीं करना पड़ा. निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 48 शेयर आज मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 2 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए.
आज के कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 422 शेयर नुकसान का सामना करके लोअर सर्किट तक पहुंचे और 271 शेयर शानदार मुनाफे के साथ अपर सर्किट में पहुंच गए. दिन भर के कारोबार के बाद शेयर बाजार में लिस्टेड मार्केट कंपनियों का मार्केट कैप कल के 255.11 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 261.87 लाख करोड़ रुपये हो गया.
आज के कारोबार के बाद दिग्गज कंपनियों के शेयरों में से टाटा मोटर्स 6.9 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 5.96 प्रतिशत, श्री सीमेंट 5.6 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 5.25 प्रतिशत और हीरो मोटोकॉर्प 4.91 प्रतिशत की शानदार मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर की सूची में शामिल हुए। सिप्ला 3.46 प्रतिशत और ओएनजीसी 1.23 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप लूजर बने.
(इनपुट-एजेंसी)