माँ ब्लड सेंटर की पहली सालगिरह पर राज्यपाल हुए शामिल
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| रविवार को माँ वैष्णो देवी सेवा समिति, पटना (Maa Vaishno Devi Seva Samiti Patna) के तत्वावधान में संचालित माँ ब्लड सेंटर के स्थापना की पहली सालगिरह (First anniversary of the establishment of Maa Blood Center) मनाई गई. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बिहार के नए राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) शामिल हुए.
राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी (Red Cross Society) के माध्यम से आधुनिक सुविधाओं वाले एम्बुलेंस राज्य के सभी जिलों में उपलब्ध कराये जा सकते हैं. साथ ही, आवश्यक के अनुसार राज्य के विभिन्न स्थानों पर ब्लड बैंक (blood bank) की व्यवस्था भी की जा सकती है.
इस अवसर पर राज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के राज्यपाल के रूप अपने कार्यों की जानकारी एवं अनुभवों को साझा किया. उन्होंने कहा कि कि हिमाचल प्रदेश में रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से सर्वाइकल कैंसर डिटेक्शन यूनिट लगवाया गया है.
इसे भी पढ़ें| समाजसेवी व पूर्व नौकरशाह एपी पाठक हुए बीजेपी में शामिल
उन्होंने इस बीमारी के समय रहते परीक्षण कराने पर जोर देते हुए कहा कि डिटेक्शन यूनिट को मोबाईल वैन द्वारा गाँवों में ले जाकर महिलाओं का सर्वाइकल कैंसर (women’s cervical cancer) का परीक्षण कराने से काफी लाभ मिलेगा. गौरतलब है कि राज्यपाल रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष होते हैं.

राज्यपाल ने मशक्यूलर डिस्ट्रॉफी (muscular dystrophy) नामक लाईलाज बीमारी एवं हिमाचल प्रदेश के सोलन (Solan of Himachal Pradesh) के बारे में बताया. उन्होंने इस बीमारी से संबंधित पुर्नवास केन्द्र की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री से इसके बारे में बताने पर उन्होंने इसका विस्तृत विवरण माँगा तथा अपने मन की बात’ (Man Ki Baat) कार्यक्रम में इसका उल्लेख किया.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) ने इस बीमारी के विषय में अनुसंधान एवं इसके ईलाज के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है.
राज्यपाल ने कहा कि हमें राजनीतिक एवं अन्य विचारधाराओं से ऊपर उठकर ऐसे विषयों पर ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि यह समाज की जरूरत है.
राज्यपाल ने माँ वैष्णो देवी सेवा समिति एवं माँ ब्लड सेंटर के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनसे जुड़े लोग सही अर्थों में कर्मयोगी हैं तथा समाज सेवा के भाव से ऐसे संगठनों से जुड़कर कार्य करना सबसे बड़ा सत्कार्य है.
इस अवसर पर राज्यपाल ने रक्तदान / अंगदान करने एवं इनमें सहयोग करनेवाले महानुभावों को सम्मानित भी किया. कार्यक्रम को बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने भी संबोधित किया.
इस अवसर पर माँ वैष्णो देवी सेवा समिति के अध्यक्ष जगजीवन सिंह, संस्थापक अध्यक्ष गोपी तुलसीयान एवं संस्था के अन्य पदाधिकारीगण तथा अन्य लोग उपस्थित थे.