आज से शुरू हो गया चार दिन का महापर्व छठ
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | नहाय खाय के साथ ही आज यानि बुधवार से लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू हो गया है. चार दिनों तक चलने वाले इस त्योहार पर लोग छठी मैय्या का व्रत रखकर अपने परिवार की सुख शांति की कामना करेंगे. बुधवार को शुरू होने वाले इस पर्व पर व्रत से पूर्व स्नान करने के बाद सात्विक भोजन ग्रहण किया जाता है. ऐसे में छठ पर्व नहाय खाय से शुरू होता है. इस दिन गंगाजल का इस्तेमाल कर प्रसाद बनाया जाता है. इसमें लोग लौकी की सब्जी, चने की दाल और सेंधा नमक का उपयोग करते हैं.
धार्मिक मान्यता के अनुसार छठी माता को सूर्य देवता की बहन माना जाता है. छठ पर्व में सूर्य भगवान की उपासना करने से छठ माता प्रसन्न होती हैं और घर-परिवार में सुख-शांति और संपन्नता प्रदान करतीं हैं. इस बार शुक्रवार को छठ पर्व पर सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाएगा. इस दिन सूर्यास्त शाम को 5.31 बजे होगा. शनिवार को सुबह उगते सूर्य का अर्घ्य का समय 6.48 रहेगा.