Big NewsBreakingफीचर

सामने आया नीतीश के नए मंत्रिमंडल का फाइनल लिस्ट, ये बनेंगे मंत्री

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार मंत्रिमंडल विस्तार की फाइनल लिस्ट सामने आ गई है. इन सभी मंत्रियों को सीएम नीतीश कुमार (CM NItish Kumar) ने मंगलवार 16 अगस्त को मंत्रिपद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है.

30 मंत्रियों की लिस्ट में 15 जेडीयू के कोटे से, जबकि 15 आरजेडी के कोटे से मंत्री बनेंगे. जेडीयू कोटे वाली लिस्ट में, जेडीयू, कांग्रेस, निर्दलीय और हम पार्टी के नेताओं के नाम शामिल हैं.

इस लिस्ट में विजय चौधरी, बिजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, संजय झा, सुनील कुमार जैसे नाम शामिल हैं. वहीं निर्दलीय सुमित और हम पार्टी से संतोष सुमन का नाम इस लिस्ट में मौजूद है. कांग्रेस कोटे से अफाक आलम और मुरारी गौतम मंत्री पद की शपथ लेंगे.

शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार की सुबह 11 बजे राजभवन में होगा. बता दें कि नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंंधन तोड़ने का एलान करने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके साथ तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

जेडीयू कोटे से ये विधायक बनेंगे मंत्री – 1. विजय चौधरी, 2. बिजेंद्र यादव, 3. अशोक चौधरी, 4. शीला मंडल, 5. श्रवण कुमार, 6. संजय झा, 7. लेशी सिंह, 8. जमा खान, 9. जयंत राज, 10. मदन सहनी, 11. सुनील कुमार,

यह भी पढ़ें| मंगलवार को नीतीश मंत्रिमंडल का शपथ-ग्रहण, कैबिनेट विस्तार का फॉर्मूला तय

निर्दलीय (Independent) विधायक सुमित सिंह भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. हम पार्टी (HAM) से संतोष सुमन मंत्री पद की शपथ लेंगे. जबकि कांग्रेस (Congress) कोटे से अफाक आलम और मुरारी गौतम का नाम फाइनल हुआ है.

वहीं दूसरी ओर आरजेडी (RJD) कोटे से जो मंत्री शपथ लेंगे उनके नाम भी सामने आ गए हैं. सभी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है. आरजेडी कोटे वाले मंत्रियों में तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता, ललित यादव, रामानंद यादव, सरबजीत कुमार, शहनवाज, समीर महासेठ जैसे नाम हैं.

आरजेडी कोटे से ये बनेंगे मंत्री – तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता, अनिता देवी, सुरेंद्र यादव, चंद्रशेखर, ललित यादव, भाई वीरेंद्र, रामानंद यादव, सुधाकर सिंह, सरबजीत कुमार, सुरेंद्र राम, अख्तरुल शहीन, शहनवाज, भारत भूषण मंडल तथा समीर महासेठ.

(इनपुट-न्यूज)