तेजस्वी की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की मौत, कई घायल
पूर्णिया (TBN – The Bihar Now डेस्क)| सोमवार देर रात तेजस्वी के काफिले में शामिल एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई जबकि आठ से अधिक जवान घायल हो गए हैं. बता दें, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों जन विश्वास यात्रा पर निकले हुए हैं.
यह घटना सोमवार की रात लगभग 11:30 बजे पूर्णिया कटिहार रोड में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी में हुई. हादसे में एक जवान की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज पूर्णिया के जीएमसीएच में चल रहा है. घटना के बाद सभी घायलों को जीएमसीएच लाया गया और वहां पर पूर्णिया एसपी एवं कई बड़े-बड़े पदाधिकारी भी पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस एक्सीडेंट का मुख्य कारण एस्कॉर्ट गाड़ी का गलत साइड से आना है. फिलहाल तेजस्वी यादव की ओर से इस संबंध में कोई बयान सामने नहीं आया है.
तेजस्वी के एस्कॉर्ट कार्य में लगी जीप में ड्राइवर समेत 7 पुलिस वाले सवार थे. जिस ड्राइवर की मौत हुई है वह शहर के मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के सिपाही टोला का रहने वाला था, जिसका नाम मो. हलीम है. घायल छ: जवानों में से तीन की हालत नाजुक है. घायल जवानों में नरेश कुमार सिंह, शंभू कुमार, विजय कुमार,मनीष कुमार रंजन कुमार, अंगद कुमार शामिल हैं.
सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि कार और एस्कॉर्ट गाड़ी में टक्कर होने के बाद बीएमपी के जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. एक की मौत हो गई है. कार में सवार का एयरबैग खुल जाने की वजह से वह लोग खतरे से बाहर है. सभी का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पहुंचकर हादसे के बारे में जानकारी ली.
बताते चलें, तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा का दूसरा चरण 25 फरवरी से शुरू हुआ था और इसका समापन 28 फरवरी को होगा. दूसरे चरण के तहत लगभग 1400 किलोमीटर का रोड शो होगा. लोकसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यात्रा बिहार में जन विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं. उनकी ये यात्रा 20 फरवरी से शुरू हुई थी.
(इनपुट-एजेंसी)