पाली आरओबी के सुपरस्ट्रक्चर को अगले साल सितंबर तक बदलने का लक्ष्य
हाजीपुर (The Bihar Now डेस्क)| पाली आरओबी के सुपरस्ट्रक्चर को बदलने हेतु कार्य योजना तय कर दी गई है जिसे अगले साल सितंबर तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य रकहा गया है. इसकी जानकारी शनिवार को पूर्व मध्य रेलवे ((East Central Railway)) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, सरस्वती चंद्र ((Chief Public Relations Officer, Saraswati Chandra)) ने दी है.
एक प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने (CPRO, ECR) बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के डेहरी ऑन सोन स्टेशन के हावड़ा छोर की तरफ स्थित पाली रोड ओवर ब्रिज के सुपरस्ट्रक्चर को बदलने हेतु पूर्व मध्य रेल के निर्माण विभाग द्वारा कार्य योजना तय कर दी गई है.
कार्य योजना के अनुसार रोड ओवर ब्रिज के सुपर स्ट्रक्चर के ड्राइंग और डिजाइन का काम 30 अक्टूबर 2024 तक तथा निविदा आमंत्रण और कार्य आवंटन 31 दिसंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. मौजूदा सुपरस्ट्रक्चर के ध्वस्तीकरण तथा नई डिजाइन के अनुसार नए सुपरस्ट्रक्चर के निर्माण, साथ ही साथ सबस्ट्रक्चर के सुदृढ़ीकरण का कार्य 30 सितंबर 2025 तक पूरा किया जाना लक्षित किया गया है.
विदित हो कि डेहरी ऑन सोन स्टेशन के हावड़ा छोर की तरफ मई, 2023 से बंद आरओबी को पुनः चालू करने के मद्देनजर इसके मरम्मत हेतु महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल द्वारा हाल ही में स्वीकृति प्रदान की गयी है. यह आरओबी डेहरी ऑन सोन स्टेशन के दोनों छोर की आबादी के एक ओर से दूसरे ओर आने-जाने हेतु एक महत्वपूर्ण पुल है.