Big NewsBreakingPatnaफीचर

रिया ने कहा, बीमा के पैसे के लिए सुशांत के परिवार वाले कर रहे हैं ये सब

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | सुशांत सिंह राजपूत के केस में रोज़ नए नए खुलासे हो रहे है.

शुक्रवार को ED ने सुशांत के बैंक अकाउंट के सिलसिले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक से करीब 9 घंटे पूछताछ की. बता दें कि रिया और शौविक सुशांत की चार कंपनियों में हिस्सेदार थे.

घंटों चली इस पूछताछ में रिया कई अहम सवालों के जवाब ‘मुझे कुछ याद नहीं’ कहकर टालती रहीं. साथ ही रिया ने सुशांत की फैमली पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक्टर का परिवार इंश्योरेंस के पैसे हासिल करना चाहता है, इसलिए उन्हें फंसाया जा रहा है.

रिया ने यह भी आरोप लगाया है कि सुशांत के बहनोई इस सारी साजिश के पीछे हैं. आरोप लगाते हुए रिया ने बताया कि सुशांत का परिवार चाहता था कि सुशांत रिया से ब्रेकअप कर लें. लेकिन सुशांत मेरे साथ रिश्ते को निभाना चाहता थे, इसलिए उन्होंने अपने परिवार से दूरी बनाए रखना शुरू कर दिया था. और अब सुशांत के परिवार मुझे फंसाकर सुशांत के बीमे के पैसों का दावा करना चाहतें है.

14 लाख सालाना कमाई पर करोड़ों के खर्च के बारे में जब रिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “मेरे पिता के पास पहले से ही मेरे लिए बहुत बड़ी बचत की है और मैं बॉलीवुड फिल्मों से भी अपनी कमाई कर रही हूँ”.