सुशांत केस : पटना पुलिस की टीम लौटी वापस, एसपी विनय तिवारी अभी भी क्वारंटीन
Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | 27 जुलाई को सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच के लिए मुंबई पहुंची पटना पुलिस की टीम गुरुवार को वापस पटना लौट आई. केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई जांच की अनुमति मिलने के बाद बिहार के 4 पुलिस ऑफिसर वापस पटना लौट आए हैं.
सुशांत केस को सीबीआई को ट्रांसफर करने के बाद अब पटना पुलिस की टीम अपनी जांच रिपोर्ट एसएसपी उपेन्द्र शर्मा को सौंपेगी. इसके बाद टीम के सभी सदस्य आईजी संजय सिंह से मुलाकात करेंगे और जांच के संबध में जानकारी देंगे.
हालांकि पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी अभी भी क्वारंटीन में हैं. बीएमसी ने उन्हें जबरन 14 दिनों के क्वारंटीन में भेज दिया है. इस पर बिहार सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई है. बावजूद इसके बीएमसी मामने को तैयार नहीं है और विनय तिवारी को क्वारंटाइन से छोड़ने की बिहार सरकार की अपील को खारिज कर दिया है.
वहीं बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में रिया मामले पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आईपीएस विनय तिवारी क्वारंटाइन प्रकरण में महाराष्ट्र सरकार की जमकर फटकार लगाई थी.
बता दें कि मुंबई पहुंची पटना पुलिस की टीम 12 लोगों का बयान ले चुकी है. पुलिस ने सुशांत के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट सहित अन्य सबूत भी जुटाए हैं.