Big NewsBreakingकाम की खबरकोरोनावायरसफीचर

कोटा में बिहार के छात्र घरवापसी को लेकर अनशन पर, सरकार से तुरंत कारवाई की अपील

कोटा (TBN डेस्क) | कोटा में रह कर कोचिंग कर रहे बिहार के छात्र घर वापसी के लिए बेचैन है. वापसी को लेकर हर स्तर पर आवेदन कर चुके है. हर स्तर पर अपनी बात ऱखने के बाद निराश हो चुके छात्रों ने अंतिम हथियार के रुप में अनशन का रास्ता अपनाया है. छात्र अपने ही हास्टल में उपवास पर बैठे हैं.

हाथों में तख्तियां लेकर, छात्र–छात्राएं, बिहार सरकार से घर बुलाने और परिवार के साथ रहने के लिए निवेदन कर रहे हैं. गांधी जी के सिद्धान्तों को दर्शाते हुए स्टूडेंट्स ने बुरा न देखो, बुरा न सुनो, बुरा न बोलो का संदेश भी दे रहे हैं. छात्रों का कहना है कि देश में उनकी आवाज नहीं सुनी जा रही है. उपवास पर बैठे छात्र, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह सब अपनी आवाज बिहार सरकार तक पहुंचाने के लिए कर रहे हैं ताकि वे जल्द घर जा सकें.