Big NewsBreakingकारोबार

शेयर बाजार ने रचा इतिहास, निवेशकों को 3.31 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा

मुंबई (TBN – The Bihar Now डेस्क)| सोमवार 11 सितंबर को पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार ने इतिहास रच दिया. निफ्टी पहली बार 20 हजार अंक और सेंसेक्स 21 जुलाई के बाद पहली बार 67 हजार अंक के स्तर को पार कर गया. शेयर बाजार की तेजी के कारण बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी पहली बार 324 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया, जिसकी वजह से निवेशकों को आज 3.31 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ.

आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई. पूरे दिन के कारोबार के दौरान बिकवाली के मामूली झटके भी लगे. इसके बावजूद खरीदारी के सपोर्ट की वजह से शेयर बाजार लगातार 7वें दिन बुलंदी के साथ बंद होने में सफल रहा. दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.79 प्रतिशत और निफ्टी 0.89 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए.

आज दिन भर के कारोबार के दौरान सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद होने में सफल रहे. मेटल, टेलीकम्युनिकेशंस, ऑटोमोबाइल, यूटिलिटी, सर्विसेज और पावर सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी होती रही. इसके साथ ही बैंकिंग, आईटी और एफएमसीजी सेक्टर में भी तेजी बनी रही. ब्रॉडर मार्केट में भी आज जमकर खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 साल के सर्वोच्च स्तर के करीब पहुंच गए. पूरे दिन के कारोबार के बाद मिडकैप इंडेक्स 1 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ. इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया.

आज बाजार की तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति करीब 3.31 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 324.25 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया. पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 320.94 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 3.31 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया.

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,942 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें 2,114 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,658 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 170 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए. एनएसई में आज 2,077 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें से 1,134 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 943 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए. इसी तरह, सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 28 शेयर बढ़त के साथ और 2 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी में शामिल शेयरों में से 46 शेयर हरे निशान में और 5 शेयर लाल निशान में बंद हुए.

बीएसई का सेंसेक्स आज 208.82 अंक की मजबूती के साथ 66,807.73 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार शुरू होने के बाद कुछ देर तक बाजार में उतार-चढ़ाव होता रहा. इसके बाद खरीदार पूरी तरह से बाजार पर हावी हो गए, जिसकी वजह से सेंसेक्स भी कुलांचे भरते हुए आगे बढ़ने लगा. हालांकि, बीच-बीच में बिकवाली का मामूली झटका भी लगता रहा. इसके बावजूद कारोबार के आखिरी आधे घंटे में हुई जोरदार खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 573.22 अंक की मजबूती के साथ 67,172.53 अंक के स्तर पर पहुंच गया. पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 528.5 अंक की बढ़त के साथ 67,127.08 अंक के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 70.005 अंक की तेजी के साथ 19,890 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में इस सूचकांक की चाल में भी उतार-चढ़ाव होता रहा, लेकिन पहले आधे घंटे के कारोबार के बाद ही बाजार पर लिवालों का कब्जा हो गया. लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से शाम 3 बजे के करीब निफ्टी नया इतिहास रचते हुए पहली बार 20 हजार अंक के स्तर को पार करके 188.20 अंक की मजबूती के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 20,008.15 अंक तक पहुंच गया. आखिरी वक्त में हुई मुनाफावसूली के कारण निफ्टी सर्वोच्च स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 176.40 अंक की बढ़त के साथ 19,996.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ.

आज दिन भर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी पोर्ट्स 6.96 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज 3.80 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.26 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 2.22 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 2.05 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए. दूसरी ओर, जियो फाइनेंशियल 1.20 प्रतिशत, कोल इंडिया 1.12 प्रतिशत, ओएनजीसी 0.57 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.26 प्रतिशत और लार्सन एंड टुब्रो 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए.

(इनपुट-एजेंसी)