शेयर बाजार ने फिर रचा इतिहास, निवेशकों ने कमाएं 1.57 लाख करोड़ का मुनाफा
मुंबई (TBN – The Bihar Now डेस्क)| शुरुआती कारोबार में दबाव का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार ने बुधवार को एक बार फिर नया इतिहास रच दिया. निफ्टी आज पहली बार 20 हजार अंक के स्तर को पार करके बंद होने में सफल हुआ.
शेयर बाजार ने आज के कारोबार की शुरुआत मामूली कमजोरी के साथ सपाट स्तर पर की थी. दोपहर 11 बजे तक बाजार में उतार-चढ़ाव होता रहा, लेकिन इसके बाद बाजार पूरी तरह से खरीदारों के कब्जे में आ गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक बढ़त बनाने में सफल रहे. दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.37 प्रतिशत और निफ्टी 0.38 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए.
देश में औद्योगिक उत्पादन में आए उछाल के आंकड़े और महंगाई के मोर्चे पर मिली राहत की खबरों से आज सेंसेक्स और निफ्टी की चाल पर सकारात्मक असर पड़ा. आज के कारोबार में एनर्जी, टेलीकम्युनिकेशन, कंज्यूमर ड्यूरेबल, ऑयल एंड गैस तथा मेटल सेक्टर के शेयरों में तेजी का रुख बना रहा. इसी तरह पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, पीएसयू बैंक और फार्मास्यूटिकल इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए. दूसरी ओर, आईटी, कैपिटल गुड्स और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में बिकवाली होती नजर आई. ब्रॉडर मार्केट में भी आज खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.19 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ. इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने भी 0.85 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया.
आज बाजार की तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.57 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 320.23 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया. पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 318.66 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.57 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया.
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,784 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें 2,185 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,466 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 133 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए. एनएसई में आज 2,045 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें से 1,354 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 691 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 20 शेयर बढ़त के साथ और 10 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी में शामिल शेयरों में से 31 शेयर हरे निशान में और 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए.
बीएसई का सेंसेक्स आज 32.49 अंक की कमजोरी के साथ 67,188.64 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में खरीदारों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो गई, जिसकी वजह से पहले 2 घंटे के कारोबार में इस सूचकांक की चाल में भी उतार-चढ़ाव होता नजर आया. इस दौरान बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक 167.77 अंक टूट कर 67,053.36 अंक के स्तर तक पहुंच गया. दोपहर 11 बजे के थोड़ी देर बाद से ही खरीदार पूरी तरह से बाजार पर हावी हो गए, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल भी तेज हो गई. शाम 3 बजे के करीब चौतरफा खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक निचले स्तर से 500 अंक से अधिक की छलांग लगा कर 344.28 अंक की मजबूती के साथ 67,565.41 अंक तक पहुंच गया. दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 245.86 अंक की बढ़त के साथ 67,466.99 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 3.70 अंक की मामूली गिरावट के साथ 19,989.50 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक 49.10 अंक टूट कर 19,944.10 अंक तक पहुंच गया. इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने की वजह से इस सूचकांक की चाल भी तेज हो गई. बाजार में लगातार जारी खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक शाम 3 बजे तक 103.70 अंक की मजबूती के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 20,096.90 तक पहुंच गया. हालांकि, कारोबार के आखिरी आधे घंटे में मुनाफावसूली के कारण हुई बिकवाली की वजह से निफ्टी सर्वोच्च स्तर से थोड़ा नीचे गिर कर 76.80 अंक की तेजी के साथ 20,070 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
आज दिन भर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ग्रासिम इंडस्ट्रीज 3.32 प्रतिशत, कोल इंडिया 3.29 प्रतिशत, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 2.84 प्रतिशत, भारती एयरटेल 2.78 प्रतिशत और टाइटन कंपनी 2.43 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए. दूसरी ओर, जियो फाइनेंशियल 1.66 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ 1.63 प्रतिशत, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.35 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 1.27 प्रतिशत और अडाणी पोर्ट्स 1.05 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए.
(इनपुट-एजेंसी)