Big NewsBreakingEducationPatnaकाम की खबरफीचर

STET परीक्षा के लिए आज होगी एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करे डाउनलोड

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | 9 सितम्बर को होने वाली STET परीक्षा को लेकर कल एक बड़ी खबर आई थी कि अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है. इस खबर के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आंख खुली है. आज 3 सितंबर से बीएसईबी की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी करने का ऐलान किया गया है. अब परीक्षा शुरू होने के 6 दिन पहले यानि आज गुरुवार को एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा.

STET के अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड इस लिंक, http://bsebstet2019.in/ पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं. बीएसईबी ने कल से एडमिट कार्ड मिलने का बीएसईबी ने दावा किया है.

9 सितम्बर को 2 लाख 40 हज़ार से अधिक अभ्यर्थी फिर से इस परीक्षा में शामिल होंगे जिसमें बिहार के बाहर से भी छात्रों को शामिल होना है. परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों में बहुत उत्साह था लेकिन लॉकडाउन, कोरोना और बाढ़ ने उनके उत्साह पर पानी फेर दिया है.

बिहार में STET परीक्षा क्लास 9 से 10 और क्लास 11 से 12 के लिए आयोजित होगी. पेपर -1 में अंग्रेजी गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, संस्कृत सहित दूसरे विषयों के लिए 25 हजार 270 सीटों पदों पर परीक्षा होगी.