MIB द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह पर खेल का आयोजन
पटना (The Bihar Now डेस्क)| राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर देश भर में 26 से 31 अगस्त तक राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है. राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह के दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (Central Communications Bureau) और प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (Press Information Bureau) पटना द्वारा 30 अगस्त 2024 को खेल सहित अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर पीआईबी के निदेशक आशीष लाकड़ा एवं सीबीसी पटना के प्रमुख-उपनिदेशक संजय कुमार ने मंत्रालय के कर्मियों को फिट इंडिया प्रतिज्ञा (Fit India pledge) दिलाई. प्रतिज्ञा के माध्यम से सभी ने एक सक्रिय और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने, फिटनेस और स्वास्थ्य के लिए हर दिन 30 मिनट का समय निकालने, अपने परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों को भी फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करने की प्रतिज्ञा ग्रहण की.c
इसे भी पढ़ें – विजिलेंस इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के डीजी IPS आलोक राज बने बिहार के नए DGP
राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह एलएनजेपी आवासीय परिसर पटना में बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों और कर्मियों ने भाग लिया. इफ़्तेख़ार आलम और ज्ञान प्रकाश की कप्तानी में बनी दो टीम के बीच बैडमिन्टन मैच हुआ, जिसमें ज्ञान प्रकाश की टीम विजेता रही. जबकि इफ़्तेख़ार आलम आलम की टीम उप विजेता. पीआईबी के निदेशक आशीष लकड़ा ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया. मौके पर रस्सी कूद प्रतियोगिता भी हुई जिसमें प्रथम अंजना झा, द्वितीय आशीष लकडा और तीसरे स्थान पर दीपक कुमार रहे.
राष्ट्रीय खेल दिवस
लगातार तीन ओलंपिक में भारत को स्वर्ण पदक दिला कर देश को गौरवान्वित करने वाले हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उनके सम्मान में प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. उनकी विरासत आज भी खिलाड़ियों और देशवासियों को प्रेरित कर रही है. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हम सभी मिलकर राष्ट्र के खिलाड़ियों के योगदान और समर्पण का सम्मान करते हैं. भारत सरकार द्वारा ‘ फिट इंडिया’ मोबाइल एप्लिकेशन निर्मित किया गया है, जिसके माध्यम से आम लोग अपना त्रैमासिक फिटनेस मूल्यांकन कर सकते हैं.
(इनपुट-PIB)