Big NewsBreakingफीचर

समस्तीपुर: वीआईपी शराबियों के लिए एसी, सोफा के साथ स्पेशल सेल

समस्तीपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| आबकारी विभाग (Excise Department) ने समस्तीपुर (Samastipur) में एक वीआईपी सेल की व्यवस्था की है जो राज्य में सार्वजनिक रूप से नशे में पकड़े गए वीआईपी शराबियों के लिए है.

वीआईपी सेल (VIP cell) एसी, सिंगल बेड, सोफा सेट और अन्य जैसी सुविधाओं से लैस है. समस्तीपुर आबकारी विभाग में वीआईपी लोगों को 24 घंटे रखने के लिए वीआईपी सेल बनाए गए हैं.

आबकारी अधीक्षक एसके चौधरी (Excise superintendent SK Chaudhary) ने बताया कि वीआईपी लोगों को 24 घंटे रखने के लिए वीआईपी सेल का निर्माण किया गया है. मुख्यालय के आदेश पर यह व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए वीआईपी लोगों को जेल जाने से 24 घंटे पहले तक यह सुविधा दी जाएगी.

शराब पीते पकड़े जाने वाले सरकारी कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और समाज के वीआईपी लोगों को रखने के लिए विशेष वार्ड का निर्माण किया गया है. उन्होंने बताया कि सेल में दो बेड, सोफा, टेबल और अन्य चीजें हैं.

इसे भी पढ़ें| तेज प्रताप यादव ने कहा श्याम रजक ने मेरी बहन और पीए को दीं गालियां

हालांकि, सामान्य अपराधियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं है. बताते चलें, बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने 6 अप्रैल 2016 को शराबबंदी लागू कर दी थी.