राजधानी को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए विशेष अभियान
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार की राजधानी पटना के लोगों को लगातार ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर लगे जाम में कई बार एम्बुलेंस और माननीयों की भी गाड़ी फंस जाती है. लेकिन अब पटनावासियों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने की तैयारी अब शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में पटना प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया.
इस बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त , जिलाधिकारी, आईजी शामिल हुए. साथ ही इस बैठक में यातायात व्यवस्था से जुड़े दूसरे अधिकारी भी मौजूद थे. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 28 नवंबर से राजधानी में विशेष अभियान चलेगा. लगातार एक सप्ताह तक यह अभियान चलता रहेगा.
यातायात को सुगम बनाने को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की गयी, जिसमें बिना लाइसेंस गाड़ी लेकर घूमने वालों पर सख्ती करने का निर्देश दिया गया. उधर इस बैठक में अतिक्रमण, वेंडिंगजोन, नमामि गंगे इत्यादि जैसे प्रोजेक्ट में हो रही असुविधा को लेकर भी चर्चा की गयी.