आंशिक समापन/प्रारंभ तथा मार्ग परिवर्तित कर चलायी जाने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनें अब अपने नियमित मार्ग पर चलेंगी

हाजीपुर/पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| किसान आंदोलन के कारण पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारंभ एवं मार्ग परिवर्तन किया गया था. परंतु अब मार्ग परिवर्तित की गई कुछ स्पेशल ट्रेनें अपने नियमित मार्ग पर चलेंगी.
इसकी जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली कुछ ट्रेनें अपने-अपने गंतव्य तक जाएंगी, जिसका विवरण निम्नवत है:
> कोलकाता से 23 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 03151 कोलकाता-जम्मूतवी स्पेशल जम्मूतवी तक जाएगी.
> जम्मूतवी से 25 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 03152 जम्मूतवी-कोलकाता स्पेशल जम्मूतवी से कोलकाता के लिए प्रस्थान करेगी.
> अमृतसर से 24 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 03006 अमृतसर-हावड़ा स्पेशल अपने निर्धारित मार्ग पर चलेगी.
> हावड़ा से 23 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 03005 हावड़ा-अमृतसर स्पेशल अपने निर्धारित मार्ग पर चलेगी.
> गुवाहाटी से 23 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 05651 गुवाहाटी-जम्मूतवी अपने निर्धारित मार्ग पर चलेगी.
> जम्मूतवी से 25 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 05652 जम्मूतवी-गुवाहाटी स्पेशल अपने निर्धारित मार्ग पर चलेगी.