टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के उत्साहवर्द्धन के लिए हस्ताक्षर अभियान
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| जापान की राजधानी टोक्यो में शुरू होने जा रहे ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों के उत्साह को बढ़ाने के लिए सोमवार को कर्पूरी ठाकुर सदन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.
खेलों के महाकुंभ ‘ओलंपिक 2020’ की शुरुआत जापान की राजधानी टोक्यो में होने जा रही है. खेल-कूद की इस सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिर्स्पद्धा का आगाज आगामी 23 जुलाई 2021 को भव्य उद्घाटन समारोह से होगा.
भारत की अब तक की सबसे बड़ी 127 खिलाड़ियों की टीम में से अधिकांश खिलाड़ी और उनके कोच टोक्यो पहुंच चुके हैं और अपने-अपने अभ्यास सत्र में जुट गए हैं. पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों की सफलता को लेकर समस्त देशवासी अपनी दुआएं और शुभकामनाएं दे रहे हैं.
सोमवार को राजधानी पटना के कर्पूरी ठाकुर सदन में #Cheer4India कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की विभिन्न मीडिया इकाईयों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शुभकामनाएं दी. इनके साथ-साथ सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), पटना के पुलिस महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक तथा बल के जवानों ने भी अपने हाथों में तिरंगा लिए देश के खिलाड़ियों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन को लेकर हौसला बढ़ाया. उन्होंने हस्ताक्षर अभियान में भी भाग लिया और सेल्फी प्वाईंट पर फोटो खिचवाए.
आप यह भी पढ़ें – आरजेडी का लगातार दूसरे दिन महंगाई के विरुद्ध हल्ला बोल
मंत्रालय द्वारा आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में कैट के न्यायधीश तथा भारत सरकार के कैबिनेट सचिवालय के पूर्व सचिव सुनील कुमार सिन्हा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.