श्वेता सिंह ने भाजपा छोड़ लोजपा से दाखिल किया नामांकन

कोइलवर / भोजपुर (आमोद कुमार – The Bihar Now रिपोर्ट) | महिला नेत्री सह सकड्डी मुखिया श्वेता सिंह संदेश विधानसभा क्षेत्र से लोजपा के प्रत्यासी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर राजनीति गलियारों में हलचल पैदा कर दिया. इस दौरान उनके समर्थकों में काफी खुशी देखने को मिली.
नामांकन दाखिल के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मैं विगत दस वर्षों से क्षेत्र की जनता की सेवा में लगी हूं. गरीबों, असहाय व जरूरतमंदों की सेवा में हमेशा तैयार रहती हूं. जनता की विशेष मांग, क्षेत्र का विकास तथा महिलाओं के सम्मान व अधिकार की खातिर मुझे लोजपा पार्टी से नामांकन दाखिल कर मैदान में उतरना पड़ा.
साथ ही उन्होंने कहा कि संदेश विधानसभा क्षेत्र का विकास मेरे लिए पहली प्राथमिकता होगी. मौके पर काफी तादाद में समर्थक मौजूद थे.