Big NewsBreakingकाम की खबरफीचर

श्रावणी स्पेशल ट्रेनों का बड़हिया स्टेशन पर ठहराव

हाजीपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| श्रावण मेला के अवसर पर चलायी जाने वाली 04 जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का बड़हिया स्टेशन पर तत्काल प्रभाव से 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है. इस आशय की सूचना पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने देते हुए निम्न विवरण दिया –

गाड़ी संख्या 03654 गया-जसीडीह स्पेशल 02.12 बजे बड़हिया पहुंचकर 02.14 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

गाड़ी संख्या 03653 जसीडीह-गया स्पेशल 10.20 बजे बड़हिया पहुंचकर 10.22 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

गाड़ी संख्या 05551 रक्सौल-भागलपुर स्पेशल 11.27 बजे बड़हिया पहुंचकर 11.29 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

गाड़ी संख्या 05552 भागलपुर-रक्सौल स्पेशल 19.52 बजे बड़हिया पहुंचकर 19.54 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

यह भी पढ़ें| रक्सौल-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ

गाड़ी संख्या 03509 आसनसोल-पटना स्पेशल 20.33 बजे बड़हिया पहुंचकर 20.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

गाड़ी संख्या 03510 पटना-आसनसोल स्पेशल 01.32 बजे बड़हिया पहुंचकर 01.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

गाड़ी संख्या 03511 आसनसोल-पटना स्पेशल 20.33 बजे बड़हिया पहुंचकर 20.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

गाड़ी संख्या 03512 पटना-आसनसोल स्पेशल 01.32 बजे बड़हिया पहुंचकर 01.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

इसके साथ ही गाड़ी संख्या 05551 रक्सौल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का रून्नी सैदपुर स्टेशन पर आगमन एवं प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. इस ट्रेन का दिनांक 16.07.2022 से रून्नी सैदपुर स्टेशन पर आगमान/प्रस्थान का समय 08.08/08.10 बजे के बजाय 07.53/07.55 बजे किया गया है.