Big NewsBreakingPatna

सीनियर एडवोकेट पीके शाही फिर बिहार के एडवोकेट जनरल नियुक्त

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| सीनियर एडवोकेट प्रशांत कुमार शाही को बिहार के 22वें एडवोकेट जनरल के रूप में नियुक्त (Senior advocate Prashant Kumar Shahi became Advocate General of Bihar again) किया है. सीनियर एडवोकेट ललित किशोर (Senior Advocate Lalit Kishore) के पद से इस्तीफा देने के बाद शाही यह पद संभालेंगे.

बिहार सरकार ने शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी करते हुए शाही को राज्य का एडवोकेट जनरल नियुक्त करने के राज्य के राज्यपाल के फैसले को अधिसूचित किया. शाही इससे पहले नीतीश सरकार में शिक्षा मंत्री रह चुके हैं. वह 2005-2010 के बीच राज्य के एडवोकेट जनरल थे.

पीके शाही का नीतीश कुमार के साथ पुराना संबंध रहा है. नीतीश कुमार जब मुख्यमंत्री बने थे, तो पीके शाही को महाधिवक्ता नियुक्त किया था. 2005-2010 तक पीके शाही महाधिवक्ता के पद पर रहे हैं. नीतीश कुमार ने 2010-2015 तक उन्हें विधान परिषद का सदस्य बनाया. 2010 में सीएम नीतीश के सत्ता में लौटने के बाद पीके शाही को मंत्रिमंडल में शामिल किया था. उन्होंने शिक्षा, पर्यावरण और योजना जैसे अहम विभागों का जिम्मा संभाला था. कुछ साल पहले उन्होंने पटना उच्च न्यायालय में अपने अभ्यास को फिर से शुरू करने के लिए राजनीति छोड़ दी.

बताते चलें, सीनियर एडवोकेट ललित किशोर 31 जुलाई 2017 को 21वें महा अधिवक्ता के रूप में पटना हाईकोर्ट में नियुक्ति हुए थे. अब प्रशांत किशोर साही की 22वें महाधिवक्ता के रूप में नियुक्ति हुई है. ललित किशोर ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने किन कारणों से इस्तीफा दिया है, इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है.

(इनपुट-न्यूज)