Big NewsBreakingकाम की खबर

स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान पर्यावरण के संबंध में सेमिनार का आयोजन

हाजीपुर (The Bihar Now डेस्क)| पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर के महाप्रबंधक सम्मेलन कक्ष में शुक्रवार 4 अक्टूबर को अपर महाप्रबधक अमरेन्द्र कुमार की उपस्थिति में पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था विभाग, हाजीपुर के द्वारा पर्यावरणीय स्थिरता पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, सुरेश कुमार पासवान ने की. इस आशय की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने दी.

इस कार्यक्रम में मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी तथा सभी मंडलों के पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था विभाग के अधिकारी तथा प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे.

अतिथि वक्ता के रूप में बिहार प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक नलिनी मोहन सिंह तथा सिपेट (सेंट्रल इंस्टीच्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी) हाजीपुर के निदेशक संजय चौधरी ने क्रमशः प्रजेंटेशन द्वारा संबंधित विषय तथा कचऱा प्रबंधन संबंधित भारत सरकार द्वारा बनाये गये नियमों पर उपस्थित लोगों का ज्ञानवर्द्धन किया.

पूर्व मध्य रेल के पर्यावरण एवं गृहव्यवस्था विभाग, हाजीपुर के द्वारा स्वच्छता एवं पर्यावरण हेतु किये जा रहे विभिन्न उल्लेखनीय कार्यों के बारे में प्रजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया.

अपर महाप्रबंधक द्वारा पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था विभाग, हाजीपुर द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा करते हुए इसे आगे जारी रखने हेतु निर्देशित किया. उन्होंने स्वच्छ ऊर्जा के अधिक उत्पादन हेतु लक्ष्य निर्धारित करने तथा विभिन्न स्थानों पर सोलर प्लेट लगाने का बल दिया.

प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुरेश कुमार पासवान ने कचरा प्रबंधन के संबंध में सिंगापुर मॉडल का उदाहरण दिया जिसमें कचरे के निष्पादन से ऊर्जा उत्पन्न होने के साथ-साथ बचे अवशिष्ट को सड़क निर्माण हेतु उपयोग किया जाता है. अंत में उन्होंने अपर महाप्रबंधक महोदय एवं आमंत्रित अतिथिवक्ताओं को वैशाली स्मृति चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम का समापन किया.