Big NewsBreakingPatnaकोरोनावायरसफीचर

बिहार : कोरोना से दूसरी मौत, मचा हड़कंप

पटना (संदीप फिरोजबादी) | अभी-अभी पटना से बड़ी खबर आ रही है जहां एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हो गई है. यह बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण होने वाली दूसरी मौत है. उसे टीबी की भी बीमारी थी.

बताया जाता है कि जिस युवक की मौत हुई है वह वैशाली जिले का रहने वाला था. वह पटना के एम्स में 14 अप्रैल को भर्ती हुआ था. पीसीआर टेस्ट में 15 अप्रैल को उसे कोरोना पाज़िटिव होने का पता चला था.

वैशाली के राघोपुर का कोरोना संक्रमित यह शख्स जिसकी आज मृत्यु हुई है, वह पटना के पोपुलर हॉस्पीटल में 3 अप्रैल को भर्ती करवाया गया था. यहां इस शख्स का इलाज 7 अप्रैल तक चला.

एम्स सूत्रों का कहना है कि उसके मल्टीपल ऑर्गन फेल हुए हैं. उसे इंसेफ्लाइटिस के साथ मल्टीपल इन्फ्रैक्शन यानी कई संक्रमण भी थे. वैसे, उस मरीज के साथ आए उसके तीन रिश्तेदारों की भी कोरोना संक्रमण की जांच हुई जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है.

बताते चले, बिहार में कोरोना से होने वाली दोनों मौत पटना एम्स में ही हुई है. कोरोना वायरस से संक्रमित बिहार में पहली मौत मुंगेर निवासी सैफ अलीव की 22 मार्च को हुई थी.