पटना: एसडीआरएफ ने डूबते हुए लड़के को बचाया

Last Updated on 10 months by Nikhil

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राजधानी पटना में गंगा में डूब रहे एक लड़के की जान एसडीआरएफ (SDRF) के मुस्तैद जवान ने बचाई है. यह वाकया बुधवार शाम की है.

खबरों के मुताबिक, बुधवार शाम लगभग 05:30 बजे राजधानी स्थित गायघाट में गंगा नदी में एक लड़का, जिसकी उम्र करीब 15 वर्ष बताई गई है, तैरते हुए नहा रहा था. तैरने के क्रम में वह लड़का अधिक गहरे पानी में चला गया और गंगा की तेज धार में डूबने लगा.

उसी वक्त गाय घाट पर तैनात गायघाट SDRF टीम के इंचार्ज SI अशोक यादव ने उस बच्चे को डूबते हुए देखा. यादव ने बिना देरी किए पानी मे छलांग लगा दी और तैर कर डूबते हुए बच्चे के पास पहुँच गए.

यह भी पढ़ें| बेतिया: सेंट जेवियर स्कूल में अचानक गिर कर बेहोश होने लगे बच्चे

लेकिन जब तक अशोक यादव वहां पहुंचते, लड़का पानी के अंदर समा चुका था और कहीं दिखाई नहीं दे रहा था. इसके बाद SI अशोक कुमार ने गंगा नदी में पानी के अंदर डुबकी लगाई. उन्होंने पानी के नीचे जाकर उस बच्चे की तलाश की और फिर उसे बचाकर पानी के ऊपर ले आए.

बचाव के तरीके अपनाते हुए बच्चे को उन्होंने वापस घाट पर सुरक्षित पहुंचाया. लड़के ने अपना नाम रोहित कुमार बताया है और वह आलमगंज थानांतर्गत कुम्हरार का रहने वाला है.