Big NewsBreaking

8वीं क्लास की छात्रा की मौ’त के बाद एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

मुजफ्फरपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| रविवार रात मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में कन्या आवासीय विद्यालय की 8वीं क्लास की एक छात्रा की अचानक तबीयत खराब होने के बाद मौत हो गई. मृतक छात्रा के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर कुव्यवस्था का आरोप लगाते हुए उचित कार्यवाई की मांग की.

जंकरी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के गायघाट (Gaighat of Muzaffarpur) में कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालय (Kasturba Gandhi Girls Residential School) की एक छात्रा की मौत हो गई. 8वीं कक्षा की छात्रा ज्योति कुमारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच (SKMCH) लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर कुव्यवस्था का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलते ही मुजफ्फरपुर के एसडीएम (पूर्वी) और जिला शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम बनाकर जांच करने का आदेश दिया गया. वहीं मृत छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया.

विद्यालय की कुव्यवस्था पर नहीं होती कार्रवाई

घटना को लेकर मृतक छात्रा के परिजनों में चीत्कार मच गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद कई छात्राओं के परिजन विद्यालय पहुंचे और विद्यालय प्रबंधन पर खाने में अक्सर कीड़ा पाए जाने का गंभीर आरोप लगाया. परिजनों का आरोप है कि वहां पदस्थापित कर्मचारियों के लिए अलग और छात्राओं के लिए अलग भोजन बना कर दिया जाता है.

एसडीएम (पूर्वी) अमित कुमार ने बताया कि कक्षा 8 की छात्रा ज्योति कुमारी की कल रात तबीयत खराब हो गई थी. उन्हें तेज बुखार था. इलाज के लिए गायघाट पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया था. इसी दौरान उनकी मौत हो गई.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा, जहां तक स्कूल में कुव्यवस्था की बात है उसके लिए जांच टीम बनाई गई है. जांच टीम की जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.