Big NewsBreakingकाम की खबर

SBI चेयरमैन ने दूर किया लोगों का डर, अडानी के लोन पर बताई पूरी सच्चाई

नई दिल्ली (TBN – The Bihar Now डेस्क)| अडानी ग्रुप को लेकर जारी विवाद के बीच स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन (SBI chairman) दिनेश कुमार खारा (Dinesh Kumar Khara) ने शुक्रवार को कहा कि अडानी ग्रुप के शेयरों से एसबीआई को कोई खतरा नहीं है. एसबीआई के चेयरमैन ने कहा कि बैंक का कुल एक्सपोजर कुल लोन का 0.9 फीसदी है.

एसबीआई के चेयरमैन कहा कि “एसबीआई ने अडानी ग्रुप को शेयरों के बदले कोई ऋण नहीं दिया है.”

SBI के चेयरमैन का ये बयान वित्त सचिव टीवी सोमनाथन (TV Somanathan) के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने बाजार की इस उथल-पुथल को चाय के प्याले में तूफान कहा था. वित्त सचिव ने अपने बयान में कहा कि शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव सरकार की चिंता नहीं है. किसी भी स्वतंत्र कार्रवाई के लिए संस्थाएं हैं.

बजट के बाद पीटीआई को दिए इंटरव्यू में टीवी सोमनाथन ने कहा कि “वित्तीय स्थिरता के नजरिए से जमाकर्ताओं के लिए या पॉलिसी धारकों के लिए या फिर इन कंपनियों में शेयर रखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए बिल्कुल कोई चिंता नहीं है. किसी एक कंपनी का हिस्सा ऐसा नहीं होता बड़े लेवल पर कोई प्रभाव पैदा करे. इसलिए इन नजरिए से चिंता की कोई बात नहीं हैं.”

इसे भी पढ़ें| Hindenburg के सवालों से Adani Group के शेयरों में आया भूचाल

सोमनाथन ने आगे कहा कि “शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव सरकारी की चिंता का विषय नहीं है किसी भी आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित निकाय स्वतंत्र हैं.”

लगातार गिर रहे अडानी ग्रुप के शेयर

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) में अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. इस गिरावट के साथ पिछले एक साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है. एंटरप्राइज के शेयर 20 फीसदी गिरकर 1,173.55 रुपये पर आ गए.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शुक्रवार को अदानी पोर्ट्स, अदानी ट्रांसमिशन और अदानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 10 फीसदी की गिरावट आई. इसके अलावा अडानी पावर और अडानी टोटल गैस के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट आई है.

RBI ने मांगा अडानी ग्रुप के एक्सपोजर का डाटा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार, 3 फरवरी को भारतीय बैंकों से अडानी ग्रुप की कंपनियों के लिए उनके जोखिम के बारे में विवरण मांगा है. आरबीआई का ये आदेश अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट आने के बाद FPO वापस लेने के फैसले के बाद आया है. हालांकि, इस मामले में आरबीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है .

(इनपुट-न्यूज)