रूस ने दी दुनिया को कोरोना की पहली वैक्सीन,राष्ट्रपति की बेटी को लगा टीका
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | कोरोना से जुडी इस वक्त कि सबसे बड़ी खबर सामने आई है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज यह ऐलान किया है कि उनके देश ने कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन बना ली है.
बता दें पुतिन ने ये दावा किया है कि ये दुनिया की पहली सफल कोरोना वैक्सीन है, जिसे रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय से मंजूरी दे दी गई है. खास बात तो ये है कि पुतिन ने अपनी बेटी को भी टिका लगवाया है.
पुतिन ने बताया कि उनकी बेटी को कोरोना वायरस हुआ था, जिसके बाद उसे ये नई वैक्सीन दी गई. कुछ देर के लिए उसका तापमान बढ़ा लेकिन अब वो बिल्कुल ठीक है.
समाचार एजेंसी AFP की जानकारी के मुताबिक, इस वैक्सीन को मॉस्को के गामेल्या इंस्टीट्यूट ने डेवलेप किया है. इसी के साथ व्लादिमीर पुतिन ने ऐलान किया कि रूस में जल्द ही इस वैक्सीन का प्रोडक्शन शुरू किया जाएगा और बड़ी संख्या में वैक्सीन बनाया जाएगा.
आपको बता दें कि दुनिया में इस वक्त कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने का कई जगह ह्यूमन ट्रायल चल रहा है. WHO के अनुसार तक़रीबन 100 से अधिक वैक्सीन बनाने पर काम किया जा रहा है जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, इजरायल, चीन, रूस, भारत जैसे देश शामिल हैं.
भारत में कोरोना वायरस वैक्सीन अभी ह्यूमन ट्रायल स्टेज में है, ये वैक्सीन बनाने की दूसरी स्टेज है.