Big NewsBihar FloodBreaking

गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से सड़क संपर्क टूटा

पूर्वी चंपारण (The Bihar Now डेस्क)| गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने (Gandak river water level rising) से संग्रामपुर प्रखंड के पुछरिया गांव का सड़क संपर्क भंग हो गया है. रविवार को संग्रामपुर बाजार से पुछरिया गांव को जोड़ने वाली सड़क पर प्रभु टोला के समीप लगभग दो फीट पानी बह रहा है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार देर शाम तक इस सड़क पर आवागमन पूरी तरह ठप्प हो जायेगा, जिसके बाद ग्रामीणों के पास नाव ही एक मात्र सहारा होगा. लोगों ने बताया सड़क पर पानी हो जाने से पुछरिया बाबू टोला, तिवारी टोला व मलाही टोला के करीब दस हजार की आबादी का संग्रामपुर बाजार से सड़क संपर्क बाधित हो गया हैं. गांव के निचले इलाके के लोग चंपारण तटबन्ध पर मवेशियों के साथ पलायन कर रहे है.

अरेराज एसडीएम अरुण कुमार, सीओ, बीडीओ ने पुछरिया बाबू टोला के समीप बढ़ रहे जलस्तर का जायजा लिया. प्रशासन के द्वारा लोगों को बढ़ रहे जलस्तर से सावधानी बरतने ऊंचे स्थान पर रहने की सलाह दिया जा रहा है.

जल संसाधन विभाग के जूनियर इंजीनियर राकेश रंजन ने बताया कि चंपारण तटबंध पर पूरी चौकसी बरती जा रही है, जहां कही भी रेन कट है उसको दुरुस्त कर दिया गया हैं. इसके साथ ही बोरी में बालू भर स्टॉक किया गया है ताकि आपात स्थिति को देखते हुए इसका प्रयोग किया जा सके. वाल्मीकीनगर गंडक बराज से रविवार की सुबह दस बजे 4 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किये जाने के बाद डुमरिया घाट पर गंडक नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

(इनपुट-एजेंसी)