आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव सीढ़ियों से फिसले, दाहिने कंधे में हेयरलाइन फ्रैक्चर
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| रविवार शाम राबड़ी देवी (Rabri Devi) के सरकारी आवास में सीढि़यों से उतरते समय राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव फिसल गए (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav slipped), जिससे वह घायल हो गए. उनके दाहिने कंधे और कमर में गंभीर चोटें आई है. इलाज के लिए उन्हें राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
खबरों के मुताबिक, सीढ़ियों से उतरने के दौरान लालू यादव का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गए. लालू यादव के गिरते ही तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) आनन-फानन में अपने पिता को कंकड़बाग स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए. यहां डॉक्टरों की टीम उनका एमआरआई किया.
सूत्रों के मुताबिक, एमआरआई रिपोर्ट में लालू के दाहिने कंधे की हड्डी में हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ है. डॉक्टरों की टीम ने लालू यादव के कंधे को मेडिकल पट्टी से बांध दिया ताकि हड्डी को जोड़ा जा सके.उन्हें डॉक्टर ने दो महीने का बेड रेस्ट करने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें| श्रावणी मेला की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे अधिकारी
डॉक्टर्स के अनुसार घबराने की कोई भी बात नहीं है. उनको हल्की चोट आई है. इसीलिए डॉक्टर्स ने उनको घर में आराम करने की सलाह दी है. अस्पताल में कुछ देर आराम करने के बाद लालू यादव 10 सर्कुलर रोड पर लौट आए.
इधर, लालू यादव के नजदीकी लोगों ने बताया कि लालू यादव के एमआरआई रिपोर्ट पटना के जाने माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ भरत सिंह (Dr Bharat Singh, Orthopedic Surgeon) को भेज कर उनकी राय ली गई है. डॉ भरत ने रिपोर्ट देखकर उन्हें अस्पताल के द्वारा दी गई सलाह मामने और दवा खाने की राय दी है.