आरजेडी को सीबीआई और ईडी के रेड की आशंका, विधायकों को किया सतर्क
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| भाजपा से अलग होने के बाद महागठबंधन के सहयोगी दलों को जांच एजेंसियों के माध्यम से कथित राजनीतिक प्रतिशोध का डर सताने लगा है. इसी कड़ी में आरजेडी ने मंगलवार रात अपने लोगों को सचेत रहने को कह है.
आरजेडी ने अपने विधायकों व पार्टी वर्करों से कहा है कि वे सीबीआई, ईडी और आयकर के छापे के लिए तैयार और सतर्क रहें. यह बात पार्टी के नेता शक्ति सिंह यादव ने ट्वीट कर लिखा है. आरजेडी को आशंका है कि सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग पार्टी के नेताओं पर छापे कर सकता है.
मंगलवार रात को आरजेडी नेता शक्ति सिंह यादव (RJD leader Shakti Singh Yadav) द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा है, “बौखलाई हुई भाजपा के सहयोगी CBI, ED, IT बिहार में अतिशीघ्र ही रेड की तैयारी कर रहे है. पटना में जमावड़ा शुरू हो चुका है. कल का दिन महत्वपूर्ण है.“
शक्ति सिंह के ट्वीट से पता चलता है कि पार्टी उपरोक्त सरकारी एजेंसियों की तरफ से छापे की आशंका है.
बता दें, नीतीश कुमार ने एनडीए की सरकार से बाहर निकल कर इस्तीफा देने के बाद आरजेडी व अन्य पार्टियों के सहयोग से महागठबंधन की सरकार बनाई है. वह 8वीं बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.
यह भी पढ़ें| आरजेडी के दबाव के बावजूद विजय सिन्हा ने कहा ‘नहीं दूंगा स्पीकर पद से इस्तीफा’
महागठबंधन के घटक दलों को नई सरकार के गठन के बाद से ही केंद्र में नरेंद्र मोदी की बीजेपी सरकार से इस बात का डर है कि सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग जैसी केन्द्रीय एजेंसियां बिहार में छापे मार सकती हैं.
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने राज्य में महागठबंधन की नई सरकार बनने के बाद ही यह कहा था कि उन्हें सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग से डर नहीं है. वे (केंद्र सरकार) कई एजेंसियों को लगा दें. हम सीबीआई और ईडी से नहीं डरते.