BreakingEducationPatnaकाम की खबरफीचर

बिहार में जल्द होगी 8 हजार शिक्षकों की बहाली

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नितीश सरकार लगातार रोज़गार का अवसर दे रही है. इसी सिलसिले में पहले बिहार पुलिस और श्रम संसाधन विभागमें में बम्पर वैकेंसी निकली है. और अब शिक्षकों की जल्द ही बहाली होने वाली है.

जानकारी के मुताबिक 8 हजार से अधिक शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. शिक्षकों की नियुक्ति के लिए तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं. खबरों की मानें तो बिहार में शारीरिक शिक्षकों की कमी का मामला पदवर्ग समिति तक पहुंच चुका है. बताया जा रहा है कि इन स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र पूरे होने तक शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी.

आपको बता दें कि 2006-2007 में ट्रेंड शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी. शारीरिक शिक्षकों का अब नाम बदल दिया गया है. अब इन्हें शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक कर दिया गया है.