मुंगेर हिंसा की आंच फैली | हाथीदह में प्रतिरोध मार्च
मोकामा (अखिलेश कु सिन्हा – The Bihar Now रिपोर्ट) | मुंगेर हिंसा की आंच अब बिहार के अन्य इलाकों में भी धधकने लगी है. मोकामा प्रखंड के हाथीदह में बड़ी संख्या में युवाओं ने बाइक प्रतिरोध मार्च निकाला. इन युवाओं ने मुंगेर के पूर्व डीएम और एसपी को बर्खास्त करने और उन दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग को लेकर जोरदार हंगामा किया. बड़ी संख्या में युवाओं ने हाथीदह से मरांची तक बाइक प्रतिरोध मार्च में शिरकत की और “तानाशाही नहीं चलेगी” का गगनभेदी नारेबाजी भी किया.
इस बाइक प्रतिरोध मार्च में आक्रोशित युवाओं ने मुंगेर की पूर्व एसपी लिपि सिंह पर, प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की. युवाओं ने नीतीश कुमार के खिलाफ भी नारेबाजी की.
बाइक प्रतिरोध मार्च में शामिल युवाओं ने मुंगेर हिंसा की निष्पक्ष जांच कराने की पुरजोर मांग की है. युवाओं का कहना है न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा.