पटना एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी!
Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | इस वक्त कि बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है. जहां पटना एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. बता दें कि 14 अगस्त से डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने कि चेतावनी दी है. सीनियर रेजिडेंट को स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर बनाये जाने पर पटना एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर विरोध जाता रहे हैं।
दरअसल एम्स प्रशासन ने सीनियर रेजिडेंट को दोहरी जिम्मेवारी दी है. जिससे वहां के डॉक्टर नाखुश हैं और जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आरडीए अध्यक्ष डॉ विनय ने एम्स प्रशासन को पत्र लिखकर अपनी मांगे 13 अगस्त तक पूरी करने की चेतावनी दी है..
आपको बता दें की रेजिडेंट डॉक्टरों ने एम्स प्रशासन से इंश्योरेंस स्कीम लागू करने की भी मांग की है. आरडीए ने एम्स प्रशासन को अपनी मांगो को लेकर पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है की अगर 13 अगस्त तक उनकी मांगे नहीं पूरी की गयी तो वहां के सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले जाएंगे।