Big NewsBreakingफीचर

रेरा ने फिर घेरा, रद्द किये राज्य के कई बिल्डरों के 11 प्रोजेक्ट

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| रेरा (RERA), बिहार ने राज्य के कई बिल्डरों के 11 प्रोजेक्टों पर रोक लगा दी है. रियल एस्टेट रेगुलेटरी ऑथोरिटी (Real Estate Regulatory Authority) यानि रेरा ने इन 11 प्रोजेक्टों के रजिस्ट्रेशन को रद्द कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, इन प्रोजेक्टों में नियमों की अनदेखी व धज्जियां उड़ाई जा रही थी. इनमें राजधानी पटना के 7 प्रोजेक्ट सहित राज्य के दूसरे शहरों के 4 प्रोजेक्ट शामिल हैं. बता दें, राज्य में रेरा द्वारा अभी तक 29 प्रोजेक्टों पर रोक लगाते हुए कार्यवाई की जा रही है.

पटना के 7, गया के 2 तथा भागलपुर औऱ सासाराम के एक-एक प्रोजेक्ट को रद्द करते हुए रेरा ने कहा है कि इन नए प्रोजेक्टों में काफी गड़बड़ियाँ पाई गई थी.

रेरा के सूत्रों के मुताबिक, इन प्रोजेक्ट में पाए गए गड़बड़ियों में नक्शा का सही नहीं होना, इनका रिटर्न फाइल नहीं होना तथा दूसरे सभी कागजातों का सही नहीं होना शामिल है.

Also Read| स्व.रामविलास पासवान की प्रथम बरसी आज, पीएम ने भेजा सदेश, नहीं गए सीएम नीतीश

रेरा ने जिन 11 नये प्रोजेक्ट के आवेदन को रद्द किया उनके नाम इस प्रकार हैं –

शिव जया कंस्ट्रक्शन, पटना का जया गार्डेन
मुनेश्वरी इंजीकॉम, पटना का नरेंद्र एंक्लेव
शौर्य इंफ्रा वेंचर्स, पटना का शौर्य होम्स
श्री महावीर बिल्डर्स, पटना का लैंड डेवलपमेंट
सौम्य विनायक कंस्ट्रक्शन, पटना का यू.आर. रविकिरण कॉम्प्लेक्स
ख्याति इंफ्रास्ट्रक्चर, पटना का नवीन चंद्र कांप्लेक्स
आरके नारायण कंस्ट्रक्शन, पटना का चंद्र प्रभा हैरिटेज
रॉयल प्रिमियम डेवलपर्स, गया का रॉयल सिद्धार्थ इनक्लेव
पूनम सिंह, गया का खुशी प्रांगण
साइनसिटी शील लाइट बिल्डर्स, सासाराम का रिवर माउंट अपार्टमेंट
मृनमॉय मित्रा, भागलपुर का विभा इनक्लेव

बताते चलें, इससे पहले 6 सितंबर को भी रेरा ने 18 प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी थी जिनमें सबसे ज्यादा 8 प्रोजेक्ट अग्रणी होम्स के थे. रेरा ने बिल्डरों को आदेश दिया था कि इन प्रोजेक्ट में पैसे लगाने वाले ग्राहकों को सूद समेत पैसे लौटाये. अभी तक सितंबर महीने में रेरा ने कुल 29 प्रोजेक्ट को रद्द किया है.