रिलायंस जियो के अधिकारियों ने सीखे “आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन” के गुर
पटना (The Bihar Now डेस्क)| राजधानी पटना में रिलायंस जिओ अधिकारियों के लिए गुरुवार को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से एक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. इस आयोजन का उद्देश्य प्रतिभागियों के कौशल को बढ़ाना और बिहार के संदर्भ में विभिन्न आपदा स्थितियों जैसे भूकंप, बाढ़, बिजली, डूबने आदि के लिए उनकी तत्परता को बढ़ाना प्रमुख था. इसके अलावा सभी रिलायंस जिओ के अधिकारियों को व्यावहारिक मॉक ड्रिल की ट्रेनिंग भी दी गई.
इस कार्यक्रम में रिलायंस जियो, पटना टीम के प्रवीण माइकल लाल- राज्य मानव संसाधन प्रमुख, कुमार धीरज और राकेश कुमार, राज्य एसएलपी प्रमुखों ने बीएसडीएमए, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के संसाधन व्यक्तियों का स्वागत किया.
वहीं, डॉ जीवन कुमार ने पूरे दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए संदर्भ निर्धारित करते हुए आपदा प्रबंधन रणनीतियों पर चर्चा की. इस अवसर पर बीएसडीएमए फिल्म की प्रस्तुति भी हुई जिसमें विभिन्न पहल/गतिविधियाँ शामिल हैं.
प्राधिकरण के बिनय कुमार ने आपातकालीन नियोजन, जोखिम प्रबंधन, आपदा की अवधारणा, आपदा के प्रकार और विभिन्न स्तरों पर आपदा प्रबंधन की संरचना के बारे में बात की. उन्होंने बाढ़ और बिजली सुरक्षा के बारे में भी जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें – बिहार क्यों छोड़ रहे नीतीश के भरोसेमंद सीनियर अफसर ?
डॉ. आनंद बिजेता ने बिहार की आपदा प्रोफ़ाइल और डीआरआर रोडमैप, आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन पर बहुमूल्य जानकारी साझा की, जिसमें भूकंप और बाढ़ पर विशेष ध्यान दिया गया. सुसुम्बुल अफ़रोज़ ने बिहार राज्य आपदा संसाधन नेटवर्क के महत्व और इसके अनुप्रयोग के बारे में जानकारी दी.
डॉ. अजीत कुमार सिंह ने बिहार पर विशेष ध्यान देने के साथ जलवायु परिदृश्य में बदलाव पर केंद्रित प्रस्तुति की. अस्पताल अग्नि सुरक्षा पर वीडियो प्रस्तुति, (जो सभी नए भवनों के लिए आवश्यक) प्रतिभागियों को दिखाई गई.
डॉ. जीवन कुमार ने मानव प्रेरित आपदाओं सड़क दुर्घटनाओं, डूबने की रोकथाम और नाव सुरक्षा के बारे में प्रस्तुति दी और व्यावहारिक अनुभव साझा किए.
संतोष कुमार, सहायक कमांडेंट की देखरेख में एनडीआरएफ टीम ने बिहार के संदर्भ में रासायनिक आपदाओं पर प्रस्तुति और प्रदर्शन किया जिसमें अधिकारियों की भागेदारी दिखी.
रमेश ठाकुर की देखरेख में एसडीआरएफ टीम ने भूकंप और बाढ़ सुरक्षा पर इंटरैक्टिव मॉक ड्रिल का आयोजन किया. समापन समारोह से पहले आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन पर प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई और प्रतिभागियों से फीडबैक भी लिया गया.
(इनपुट-विज्ञप्ति)