रिलायंस फाउंडेशन बनाएगा पेरिस ओलंपिक में देश का पहला ‘इंडिया हाउस’
नई दिल्ली (The Bihar Now डेस्क)| रिलायंस फाउंडेशन ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के साथ साझेदारी के तहत (Reliance Foundation to build India’s first ‘India House’ at Paris Olympics) पेरिस (Paris) ओलंपिक खेलों में देश का पहला कंट्री हाउस (Country House) यानी इंडिया हाउस (India House) बनाएगा. इंडिया हाउस, पेरिस के प्रतिष्ठित पार्क डे ला विलेट में बनाया गया है.
पार्क में इंडिया हाउस के अलावा नीदरलैंड, कनाडा, ब्राजील और मेजबान फ्रांस समेत 14 देशों के कंट्री हाउस होंगे. इंडिया हाउस के दरवाजे दुनिया भर के एथलीटों, गणमान्य व्यक्तियों और खेल प्रेमियों के लिए खुले रहेंगे. यहां दुनिया को भारत की प्रतिभा, क्षमता और महत्वाकांक्षा की एक झलक दिखेगी. संस्कृति से लेकर कला और खेल से लेकर योग, हस्तशिल्प, संगीत और पारंपरिक भारतीय व्यंजन इंडिया हाउस में परोसे जाएंगे.
आईओसी सदस्या (IOC Member) और रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर व चेयरपर्सन नीता एम. अंबानी (Nita M. Ambani, Founder and Chairperson of Reliance Foundation) ने इंडिया हाउस पर कहा, पेरिस ओलंपिक खेलों में पहली बार इंडिया हाउस की घोषणा करते हुए मैं बेहद खुश और उत्साहित हूं. यह एक ऐसा स्थान होगा जहाँ हम अपने एथलीटों का सम्मान करेंगे, अपनी जीत का जश्न मनाएंगे, अपनी कहानियाँ साझा करेंगे और दुनिया भर का भारतीयता के रंग में रंग देंगे.
भारतीय ओलंपिक संघ की प्रेजिडेंट पीटी उषा ने कहा, रिलायंस फाउंडेशन के साथ साझेदारी में इंडिया हाउस का उद्घाटन, पेरिस ओलंपिक में भारतीय प्रशंसकों और एथलीटों के लिए मुख्य आकर्षणों में से एक होगा. यह प्रशंसकों और अन्य देशों के लोगों के लिए भारत के बारे में और अधिक जानने का मौका होगा. मैं इस पहल और भारत के ओलंपिक आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए आईओसी सदस्या नीता अंबानी को धन्यवाद देना चाहूंगी.
ओलंपिक खेलों में बनाए जाने वाले कंट्री हाउस में दरअसल देश अपनी सॉफ्ट पॉवर का प्रदर्शन करते हैं. पेरिस का इंडिया हाउस भारतीय संस्कृति की समृद्ध और विविधतापूर्ण छवि को उकेरने के साथ भारतीय एथलीटों के लिए घर से दूर एक घर की तरह भी काम करेगा. यहां भारतीय एथलीटों की जीत और उनके पदकों का जश्न मनाया जाएगा. खेल प्रशंसकों के लिए यहां खास तौर पर वॉच पार्टियां आयोजित होंगी. वॉच पार्टियाँ के लिए विशेष मीडिया अधिकारधारक वायकॉम18 फीड मुहैया कराएगा.
(इनपुट – विज्ञप्ति)