Big NewsBreakingEducationPatnaकाम की खबरफीचर

9 सितम्बर को STET परीक्षा से; पढ़ लीजिये पहले ये गाइडलाइन्स

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा STET की परीक्षा 9 सितम्बर यानि बुधवार से शुरू होने वाली है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही कोरोना काल में हो रहे STET की परीक्षा के लिए गाइडलाइन्स भी जारी कर दिया गया है.

आपको बता दें सभी अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया है. कोई भी अभ्यर्थी रिपोर्टिंग टाइम के बाद पहुँचता है तो उससे एग्जाम देने नहीं दिया जायेगा. इसके साथ ही एडमिट कार्ड पर भी परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के वक्त के बारे में बताया गया है. इसके साथ ही में गेट बंद होने के बाद एंट्री नहीं होगी.

परीक्षा 9 से 21 सितम्बर तक होगी. STET में कुल दो लाख 47 हजार 241 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है. इसके साथ ही बिना मास्क के छात्रों को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं होगी.

परीक्षा से पहले पढ़ लीजिये ये गाइडलाइन:
1 – जूता और घड़ी पहनकर नहीं जाएं
2 – अपलोड किए गए फोटो की पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो को मूल प्रवेश पत्र के निर्धारित स्थान पर पहुंचाए.
3 – पहचान पत्र साथ में रखे
4 – निर्धारित समय पर केन्द्र पहुंच जाएं
5 – पेंसिल, बॉल पेन लेकर आयेंगे
6 – कंप्यूटर पर अपना नाम रौल नंबर को चेक करें