Breaking

रमेश मंडल बने सहरसा जिला किसान कांग्रेस के चेयरमैन

सहरसा (TBN – The Bihar Now डेस्क)| सहरसा जिला किसान कांग्रेस को नया चैयरमैन मिला है. नार्थ बिहार किसान कांग्रेस के चैयरमैन हिमांशु कुमार ने परमिनियां निवासी रमेश कुमार मंडल (Ramesh Mandal nominated Chairman of Saharsa District Kisan Congress) को इसके लिए मनोनीत किया है.

सहरसा जिला के प्रवक्ता साबिर हुसैन ने बताया कि मंडल को किसान कांग्रेस चेयरमैन बनाये जाने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि मंडल के मनोनयन से किसानों की समस्याओ का तेजी से समाधान होगा और पार्टी मजबूत होगी.

हुसैन ने आशा व्यक्त की है कि नए चेयरमैन किसानों की समस्याओं को प्रतिबद्धता के साथ उठायेंगे. वे काँग्रेस पार्टी एवं राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करेंगे.

रमेश कुमार मंडल के मनोयन पर एआईसीसी (AICC) सदस्य डॉ. तारानंद सदा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके मनोनयन से जिला के किसानों को बहुत लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें| होली से पहले अवैध शराब की बिक्री निर्माण के खिलाफ गया पुलिस ने कसी कमर

उन्होने कहा कि जमीन स्तर जुड़ा व्यक्ति ही अन्नदाता की समस्याओं का तुरंत समाधान कर सकता है. कोरोनाकाल मे सबसे अधिक परेशानी किसानो को हो रही है.

उनके मनोयन पर कहरा प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, युवा अध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन, रामसागर पाण्डेय, शोभाकांत झा, सत्यनारायण चौपाल, मुकेश कुमार झा, अमित कन्हैया, अनिल कुमार मिस्त्री, प्रमोद कुमार सिंह, गिरिधारी कुमार सिंह, विनीत कुमार भगत, राजेश भगत, अंजनी कुमार झा, संजय शर्मा, प्रो. मनोज कुमार झा आदि ने बधाई दी है.