Big NewsBreaking

राफेल के आने के बाद चीन और पाकिस्तान घबराया…

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | राफेल जैसे अत्याधुनिक फाइटर प्लेन के भारतीय वायुसेना का हिस्सा होने के बाद भारतीय सेना में खुशी की लहर है. काफी लंबे वक्त के बाद फाइटर जेट राफेल आज बुधवार को भारतीय भूमि पर पहुंच चूका है. इसी बीच पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल जेजे सिंह ने कहा कि हर देशवासी का हृदय बाग-बाग हो गया इसके जोश बहुत ऊंचा है, बुलंद है. जो हमारे दुश्मन है अब उनको डर लग रहा होगा.

उन्होंने कहा कि आज का दिन बेहद खास है. आज वायुसेना को ऐसी शक्ति मिली है जो उन्हें मजबूती प्रदान करेगी. वायुसेना का इससे मनोबल भी बढ़ेगा. आगे वह कहते है अगर युद्ध होगा तो हमें इस कारगर जहाज की बहुत मदद मिलेगी.

राफेल के आने के बाद क्षेत्र में किस तरह का असर पड़ेगा, इस पर पूर्व सेनाध्यक्ष जेजे सिंह ने कहा कि पहली नजर पर हम मानसिक रूप से मजबूत हो गए हैं. जैसे-जैसे ये आते जाएंगे हमारी क्षमता और मजबूत होती जाएगी. यह फोर्स मल्टीप्लायर है. उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया में यह सबसे उन्नत किस्म का विमान है. ऐसा विमान न तो पाकिस्तान के पास है और न ही चीन के पास.