Big NewsBreakingPatnaकाम की खबरकोरोनावायरसफीचर

पटना बीएमपी-14 में कोरोना का छक्का, पुलिसकर्मियों में बढ़ा संक्रमण

pulisakarmiyon-mein-badha-sankraman

पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार में अब कोरोना संक्रमण (Covid-19) का आंकड़ा रॉकेट की गति से बढ़ रहा है. रविवार 10 मई से आज मंगलवार 12 मई को समाचार लिखने तक कोविड-19 वायरस से संक्रमित कुल 223 नए मरीज मिलें हैं. इसके साथ ही पूरे राज्य में इसकी कुल संख्या 830 पहुँच गई है.

पुलिसकर्मियों में संक्रमण

बिहार में कोविड-19 संक्रमितों में 23 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से एक आईपीएस अफसर का बॉडीगार्ड है. मंगलवार को कोरोना के शाम के अपडेट में बीएमपी14 के 6 और जवानों के संक्रमित होने की खबर आई. अभी कल सोमवार को ही 8 जवान कोविड-19 संक्रमित पाए गए थे.

आइए जानते हैं बिहार में संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या कहां और कितनी है. पटना में 13 (बीएमपी-14 के जवान), कैमूर में 5 (1 एएसआई, 1 महिला सिपाही, 3 पुरुष सिपाही), मधुबनी में 1 (महिला सिपाही), अररिया में 2 ( पुरुष सिपाही) और पटना रेल जिला में 2 (1 एसआई व 1 सिपाही) कोविड 19 संक्रमित पुलिसकर्मी हैं.