पटना वकीलों ने निकाला आक्रोश मार्च
Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | कोरोना संकट में लॉकडाउन की वजह से कोर्ट में काम-काज करने पर प्रतिबंध लगा गया दिया गया था. इसकी वजह से पटना सिविल कोर्ट के वकील 7 मार्च से अपने कोर्ट के कार्य से वंचित है.
इस पर नाराज हो कर पटना सिविल कोर्ट के वकीलों ने अपनी 11 सूत्री मांगो के लेकर आक्रोश मार्च निकाला.
आक्रोश मार्च में शामिल वकीलों ने केंद्र और राज्य सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि लॉकडाउन की वजह से काम से वंचित है. वहीं काम नहीं होने की वजह से हमारी आर्थिक हालत दिन-प्रतिदिन बदत्तर होती जा रही है.
गौरतलब है कि ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा कानूनी प्रक्रिया में काफी लंबा समय लगने के कारण वकीलों ने सीएम नीतीश कुमार को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. साथ ही सरकार स्टार्टअप इंडिया के अंतर्गत अधिवक्ताओं को ऋण मुहैया कराये जाने की मांग की है और कहा है कि राज्य सरकार की ओर से हमारे लिए इस कोरोना महामारी से लड़ने की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है.