Big NewsBreakingPatnaधर्म-आध्यात्मफीचर

ऐसा रहेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 अगस्त का कार्यक्रम

नई दिल्ली / अयोध्या (TBN – The Bihar Now डेस्क) | पीएम मोदी अयोध्या में राम मंदिर भूमि का पूजन करने के लिए 5 अगस्त को सुबह 10.35 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुँचेंगे. सुबह 11.40 बजे एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से साकेत महाविद्यालय, अयोध्या पहुचेंगे.

भूमि का पूजन के पहले हनुमानगढ़ी में पूजन अर्चन का कार्यक्रम होगा, जहां पर पीएम मोदी सीधे साकेत महाविद्यालय से आयेगें.

दोपहर करीब 12 बजे पीएम रामजन्मभूमि परिसर जाएंगे, जहाँ पहले भगवान रामलला की पूजा होगी. इसके बाद अभिजीत मुहूर्त में भूमि पूजन के कार्यक्रम की शुरुआत होगी.

जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी अतिथियों को राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से चांदी के सिक्के भेंट किए जाएंगे, ताकि यह विशेष दिन उनके जीवन में यादगार बना रहे.चांदी के इन सिक्कों के एक तरफ राम दरबार व दूसरी तरह श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का प्रतीक चिह्न प्रिंट होगा.

बता दें की पूजा के बाद मोदी एक घंटे देश के नाम संबोधन कर अपनी बात रखेंगे और दोपहर 2.10 बजे पीएम अयोध्या से वापस चले जायेंगे.