Big NewsBreaking

प्रियंका गांधी का छूटा आशियाना, लोधी रोड बंगला किया खाली

दिल्ली (TBN – The Bihar Now डेस्क) | कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को आखिरकार उनका आशियाना छोड़ना ही पड़ा. जी हाँ 1 अगस्त तक बंगला खाली करने के विभाग के आदेश के पहले ही प्रियंका गांधी ने आज दिल्ली स्थित लोधी एस्टेट रोड वाले सरकारी बंगले को खाली कर दिया. वहीं अब प्रियंका गांधी के बंगला खली करने के बाद अब वहाँ बीजेपी सांसद अनिल बलूनी रहेंगे.

केन्द्रीय शहरी एवं आवास मंत्रालय की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा को लोधी एस्टेट रोड सरकारी बंगला को खाली करने का नोटिस भेजा था. जिसमें 1 अगस्त तक बंगला को खाली करने का आदेश दिया गया था.

बंगला खाली करने के आदेश पर कांग्रेस ने केन्द्र सरकार के खिलाफ मोर्चा भी खोला. लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. गौरतलब है की साल 2000 में एसपीजी सुरक्षा के कारण प्रियंका गांधी वाड्रा को यह सरकारी आवास आवंटित किया गया था. पिछले 20 वर्षों से प्रियंका गांधी वाड्रा लोधी एस्टेट स्थित इसी सरकारी बंगले में रह रही थी.

इस बंगले को बीजेपी सांसद अनिल बलूनी को आवंटित करने के पीछे केन्द्र सरकार ने वजह बताते हुए कहा कि बलूनी को मेडिकल ग्राउंड पर यह सरकारी आवास आवंटित किया गया है. बलूनी के अनुरोध के आधार पर खाली होने वाले बंगलों की सूची में 35 लोधी एस्टेट बंगला सूचीबद्ध होते ही उन्हें आवंटित कर दिया गया.

बता दें कि अनिल बलूनी सितंबर 2019 से कैंसर से ग्रस्त थे. लंबे सयम से वह अपना उपचार मुंबई में ही करवा रहे थे. वही दिल्ली लौटने के बाद उन्होंने अपने वर्तमान सरकारी आवास 20 गुरूद्वारा रकाबगंज रोड को स्वास्थ्य कारणों से बदलने की मांग की थी.