बिहार के इस रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की तैयारी, होगी नई पहचान
पटना (The Bihar Now डेस्क)| बिहार के डिप्टी सीएम (Deputy CM) सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने राजधानी पटना में एक कार्यक्रम में इस बात का खुलासा किया कि उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार में भी रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की योजना है. लंबे समय से बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की बात चल रही थी, लेकिन सोमवार को सम्राट चौधरी ने बताया कि सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाएगा. बता दें कि सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन भागलपुर जिले में स्थित है.
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि भागलपुर के सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन (Sultanganj Railway Station) का नाम अब अजगैबीनाथ धाम (Ajgaibinath Dham) रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि नगर परिषद ने इस नाम परिवर्तन के लिए सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसे बिहार सरकार जल्द ही भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय के पास भेजेगी.
इससे पहले, कई सालों से यहां के स्थानीय लोग, पंडा समाज और जूना अखाड़ा समिति इस स्टेशन का नाम अजगैबीनाथ धाम रेलवे स्टेशन रखने की मांग कर रहे थे. अब नगर परिषद ने यह प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें – माड्यूलर सॉल्यूशंस के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं – अवधेश नारायण सिंह
यह पहली बार नहीं है जब देश के किसी रेलवे स्टेशन का नाम बदला जा सकता है. पहले भी उत्तर प्रदेश में मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन रखा गया था. इसके अलावा, इलाहाबाद स्टेशन का नाम भी बदलकर प्रयागराज किया गया है. मध्य प्रदेश में भी रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं.