Big NewsBreaking

कल 2 अक्तूबर से शुरू हो रही पीके की पदयात्रा, पूरे बिहार का करेंगे सफर

बेतिया / पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| प्रशांत किशोर यानि पीके (Prashant Kishore, PK) अपनी पदयात्रा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर (Father of the Nation Mahatma Gandhi’s Birthday 2nd October) से शुरू करने जा रहे है. बता दें, जन सुराज अभियान (Jan Suraj Abhiyan) के तहत प्रशांत किशोर इसका ऐलान पहले ही कर चुके हैं.

रविवार 2 अक्तूबर से शुरू होने वाला यह पदयात्रा बिहार पश्चिम चंपारण जिले के भितिहरवा गांधी आश्रम (Bhitiharwa Gandhi Ashram in West Champaran district) से शुरू होगी. प्रशांत किशोर ने कहा है कि इस पदयात्रा के माध्यम से वो लगभग 3500 किमी पैदल चलेंगे और बिहार के हर पंचायत और प्रखंड में पहुंचने का प्रयास करेंगे.

एक से डेढ़ साल तक का लगेगा समय

उन्होंने ये भी कहा है कि इस पदयात्रा को पूरा करने में लगभग एक से डेढ़ साल तक का समय लगेगा और इस बीच वो पटना या दिल्ली नहीं लौटेंगे.

बिहार की स्थिती को बदलने, यहां के लोगों के जीवन में बेहतरी और बिहार की व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन के संकल्प के साथ यह पदयात्रा शुरू की जा रही है. पीके के अनुसार, स्वतंत्रता के बाद 50 के दशक में भारत के अग्रणी राज्यों में शामिल बिहार, आज देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य है. आज गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी और और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं से लोगों का यहां बुरा हाल है. अब समय है स्थिती को बदलने का और लोगों के जीवन में बेहतरी के लिए, बिहार की व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन का.

यह भी पढ़ें| सम्राट अशोक के 2300 साल पुराने शिलालेख को घेरकर बनाई मजार

उन्होंने बताया कि इस संकल्प के साथ और आने वाले 10 सालों में बिहार को देश के शीर्ष 10 राज्यों की श्रेणी में शामिल कराने के लिए, जन सुराज का यह अभियान समाज के सही लोगों को जोड़कर, एक सही सोच के साथ, सामूहिक प्रयास के जरिए एक ऐसी व्यवस्था बनाने की कोशिश है, जिससे सत्ता परिवर्तन सही मायनों में व्यवस्था परिवर्तन का जरिया बने.

जन सुराज अभियान के पदयात्रा के मूल उद्देश्य

जन सुराज अभियान के इस पदयात्रा के 3 मूल उद्देश्य हैं – समाज की मदद से जमीनी स्तर पर सही लोगों को चिन्हित करना और उनको एक लोकतांत्रिक मंच पर लाने का प्रयास करना; स्थानीय समस्याओं और संभावनाओं को बेहतर तरीके से समझना और उसके आधार पर नगरों एवं पंचायतों की प्राथमिकताओं को सूचीबद्ध कर, उनके विकास का ब्लूप्रिंट बनाना; तथा बिहार के समग्र विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, आर्थिक विकास, कृषि, उद्योग और सामाजिक न्याय जैसे 10 महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विशेषज्ञों और लोगों के सुझावों के आधार पर अगले 15 साल का एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार करना.

जन सुराज पदयात्रा से जुड़ी सभी यहां उपलब्ध

पीके के मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार, जन सुराज अभियान की आधिकारिक वेबसाइट शुक्रवार को शुरू की गई. इस पदयात्रा और उससे जुड़ी सभी जानकारी अब कोई भी व्यक्ति इस वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे.

रिलीज में बताया गया है कि जन सुराज अभियान की वेबसाइट jansuraaj.org की खासियत है की जो भी व्यक्ति जन सुराज अभियान या प्रशांत किशोर के साथ पदयात्रा से जुड़ना चाहते हैं वो इस वेबसाइट के माध्यम से अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं. साथ ही पदयात्रा से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारियां इस वेबसाइट के माध्यम से मिल सकेगी.

इस वेबसाइट की माध्यम से देश दुनिया के किसी भी हिस्से में रहते हुए आप सीधे डिजिटल तरीके से घर बैठे जन सुराज अभियान और प्रशांत किशोर की पदयात्रा को बहुमूल्य योगदान दे सकतें है. यह वेबसाइट दोनों हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है.